नये साल से ऑनलाइन करें होल्डिंग टैक्स जमा

भागलपुर : अब घर में बैठे ही आप नगर निगम में होल्डिंग टैक्स जमा कर सकते हैं. नगर निगम अपने होल्डिंग धारक के लिए घर पर बैठे ही टैक्स जमा करने की यह सुविधा नये साल में करने जा रहा है. नये साल से होल्डिंग धारक को न निगम न ही तहसीलदार से टैक्स जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 6:45 PM

भागलपुर : अब घर में बैठे ही आप नगर निगम में होल्डिंग टैक्स जमा कर सकते हैं. नगर निगम अपने होल्डिंग धारक के लिए घर पर बैठे ही टैक्स जमा करने की यह सुविधा नये साल में करने जा रहा है. नये साल से होल्डिंग धारक को न निगम न ही तहसीलदार से टैक्स जमा करने की चिरौरी करनी पड़ेगी. घर में बैठ कर लोग अपने कंप्यूटर या अपने मोबाइल पर निगम की वेबसाइट खोल कर अपना होल्डिंग टैक्स जमा कर सकते हैं. निगम के कर शाखा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

लगभग आधा काम हो गया है. निगम के जितने भी होल्डिंग धारक हैं, उनका डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. डाटा बेस का काम डेढ़ महीने में पूरा हो जायेगा . होल्डिंग टैक्स प्रभारी शंकराचार्य उपाध्याय ने बताया कि निगम की वेबसाइट पर हो टैक्स जमा के लिए एक नंबर जारी किया जायेगा. शहर में 72 हजार होल्डिंग धारकनिगम क्षेत्र में निगम के 72 हजार होल्डिंग धारक हैं. अभी निगम अपने टैक्स को लेने के लिए हर वार्ड में तहसीलदार को भेजता है.

कई होल्डिंग धारक तो निगम आकर टैक्स जमा करने के लिए चक्कर लगाते हैं, इन सभी परेशानी को दूर करने के लिए निगम ने यह तरीका अपनाया है. टैक्स जमा लेने में देरी, टैक्स नहीं देने आदि चीजों को ध्यान में रख कर निगम यह काम कर रहा है.नहीं कर पायेंगे कर की चोरी आॅन लाइन होने के बाद टैक्स की चोरी मुश्किल होगी. अभी बहुत लोग टैक्स को समय पर जमा नहीं करते हैं. 72 हजार होल्डिंग टैक्स में बहुत लोग टैक्स जमा करना ही नहीं चाहते हैं.

अगर तहसीलदार जाते भी हैं तो आज -कल कर के टाल देते हैं. यह सुविधा होने पर जो टैक्स जमा करेंगे उनका नाम और पता निगम के कंप्यूटर पर आ जायेगा. उनके मोबाइल नंबर पर टैक्स जमा करने का मैसेज भी भेजा जायेगा. टैक्स जमा करने पर मोबाइल पर धन्यवाद का मैसेज आयेगा. होल्डिंग धारकों को होगी सुविधा : नगर आयुक्त नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि नये साल से होल्डिंग टैक्स को ऑनलाइन किया जा रहा है. सभी होल्डिंग नंबर का डेटा बेस तैयार किया जा रहा है. इससे टैक्स धारकों को काफी सुविधा होगी. वो घर में बैठे ही अपने घर का टैक्स जमा कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version