ये दुर्गंध फैला रहा, वो खेत में लायेगा हरियाली

ये दुर्गंध फैला रहा, वो खेत में लायेगा हरियाली-भागलपुर शहर में फैले सब्जियों, फलों व पत्तियों के कचरे से परेशान हैं लोग-इन कचरों पर मामूली खर्च कर किया जा सकता है खाद का उत्पादनफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरशहर में जमा होनेवाले सब्जियों, फलों व पत्तियों के कचरे से आम जन परेशान हैं. शहर के मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 7:17 PM

ये दुर्गंध फैला रहा, वो खेत में लायेगा हरियाली-भागलपुर शहर में फैले सब्जियों, फलों व पत्तियों के कचरे से परेशान हैं लोग-इन कचरों पर मामूली खर्च कर किया जा सकता है खाद का उत्पादनफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरशहर में जमा होनेवाले सब्जियों, फलों व पत्तियों के कचरे से आम जन परेशान हैं. शहर के मुख्य व व्यस्त स्थानों से गुजरना मुश्किल हो रहा है. कहीं लोग नाक पर रूमाल रख गुजरते हैं, तो कहीं जल्दी-जल्दी काम निबटा कर निकल जाने में भलाई समझते हैं या फिर उधर से गुजरना ही नहीं चाहते. दूसरी ओर ऐसे कचरे पर मामूली खर्च कर फसल उगाने के लिए खाद का उत्पादन किया जा सकता है. बावजूद इसके इन कचरों का सकारात्मक रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा और लोग परेशान हैं. शहर की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है और प्रदूषण के कारण परोक्ष रूप से ही सही, लेकिन लोग बीमारी के शिकार बन रहे हैं……………………….न विशेषज्ञ की कमी और न कचरे कीघर व मंडियों व उद्यानों से निकलने वाली सब्जियों, फलों व पत्तियों के कचरों से वर्मी कंपोस्ट तैयार करने के लिए नगर निगम को न तो जगह की कमी है और न ही विशेषज्ञ के लिए कहीं और जाने की जरूरत है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में कई विशेषज्ञ हैं, जो इस कचरों से वर्मी कंपोस्ट तैयार करने के लिए जाने जाते हैं. टीएमबीयू के प्रतिकुलपति व पीजी बॉटनी विभाग के तत्कालीन शिक्षक प्रो एके राय ने वर्ष 2005 में सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग को वर्मी कंपोस्ट तैयार करने के लिए प्रस्ताव भेजा था. विभाग ने इसे शुरू करने की स्वीकृति दी. इसके बाद बांका में दर्जनों स्थानों पर इसे शुरू किया गया. प्रो राय बताते हैं कि इसे शुरू कर नगर निगम प्रशासन न सिर्फ खुद की आमद बढ़ा सकता है, बल्कि किसानों को कम कीमत में उच्च गुणवत्ता की खाद उपलब्ध होने लगेगी. दूसरा फायदा यह होगा कि आम जन शहर से गुजरने पर दुर्गंध से दो-चार नहीं होंगे…………………….. एनटीपीसी की वर्मी कंपोस्ट यूनिट इस तरह कर रहा काम-करीब पांच हजार वर्गफीट क्षेत्र में स्थापित है यूनिट-यूनिट में स्टोररूम, 12 नर्सरी बेड व छोटी सी बागवानी है-दो मजदूर व एक तकनीशियन कार्यरत हैं-दो हजार घरों से कचरा लाया जाता है-बांका के समुखिया मोड़ से मंगाया जाता है केंचुआ-हर माह दो टन तैयार हो रहा वर्मी कंपोस्ट……………………………………..

Next Article

Exit mobile version