जीरो माइल से एक किलो मीटर सड़क का काम शुरू
जीरो माइल से एक किलो मीटर सड़क का काम शुरू – फोर लेन को लेकर हो रहा है काम- फोटो सुरेंद्रसंवाददाता,भागलपुर जीरो माइल से विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के एक किलो मीटर फोर लेन बनाने का काम बुधवार से शुरू हो गया है. बुधवार को पुरानी सड़क को फिर से उखाड़ी जा रही है. फोर […]
जीरो माइल से एक किलो मीटर सड़क का काम शुरू – फोर लेन को लेकर हो रहा है काम- फोटो सुरेंद्रसंवाददाता,भागलपुर जीरो माइल से विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के एक किलो मीटर फोर लेन बनाने का काम बुधवार से शुरू हो गया है. बुधवार को पुरानी सड़क को फिर से उखाड़ी जा रही है. फोर लेन के लिए 10 करोड़ रुपये का आवंटन आया है, जिसमें से एक करोड़ रुपया आवंटित हो गया है. इस काम का ठेका ब्रांड एंड वे कंपनी को मिला है. पथ निर्माण विभाग की देखरेख में यह काम हो रहा है. काफी दिनों से काम बंद था, काम शुरू होने से आसपास के लोगों में खुशी है.