वोट बहष्किार वाले बूथों की मांगी गयी रिपोर्ट

वोट बहिष्कार वाले बूथों की मांगी गयी रिपोर्ट विभिन्न विधानसभा क्षेत्र स्तर पर हो रहा आकलन बूथों पर मानक से कम मतदान होने पर दोबारा मतदान का हो सकता है आदेश वरीय संवाददाता, भागलपुरबिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में वोट बहिष्कार वाले बूथ की रिपोर्ट मांगी गयी है. इस रिपोर्ट में संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 8:20 PM

वोट बहिष्कार वाले बूथों की मांगी गयी रिपोर्ट विभिन्न विधानसभा क्षेत्र स्तर पर हो रहा आकलन बूथों पर मानक से कम मतदान होने पर दोबारा मतदान का हो सकता है आदेश वरीय संवाददाता, भागलपुरबिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में वोट बहिष्कार वाले बूथ की रिपोर्ट मांगी गयी है. इस रिपोर्ट में संबंधित बूथ पर मतदान की फीसदी का भी उल्लेख होगा. बताया जाता है कि बूथों पर मानक से कम मतदान होने पर आयोग स्तर पर उन बूथों पर दोबारा मतदान का आदेश दिया जा सकता है. इस कारण विभिन्न विधानसभा सीट के स्तर पर उक्त रिपोर्ट बनायी जा रही है. बता दें कि 12 अक्तूबर के मतदान में गोपालपुर विधानसभा सीट के बूथ संख्या-234, 235, 236 व 237, पीरपैंती विधानसभा सीट के बूथ संख्या-150 व 151 एवं सुलतानगंज विधानसभा सीट के बूथ संख्या-233 में वोट बहिष्कार किया गया था. इस वोट बहिष्कार के पीछे वहां के लोगों द्वारा मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलना है. वोट बहिष्कार की घटना के बाद जिला प्रशासन ने आयोग के पास जिला में सात बूथों पर वोट बहिष्कार किये जाने की रिपोर्ट भेजी थी. तीन अलग-अलग सीट की वोटिंग रिपोर्ट पर फिर से स्क्रूटनी भागलपुर : विधानसभा चुनाव के बाद आयी रिपोर्ट के आधार पर मतदान के आंकड़ों को मंगलवार की शाम तक अंतिम रूप दे दिया गया. लेकिन फिर से तीन अलग-अलग सीट की मतदान रिपोर्ट की स्क्रूटनी की जा रही है. इन सीटों के नामों के बारे में स्पष्ट रूप से कोई सूचना नहीं दी जा रही है. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में भरे जा रहे आंकड़े में कुछ और सुधार किये जा रहे हैं, संभवत: शुक्रवार को विधानसभा सीट वाइज आंकड़े स्पष्ट हो पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version