वाहन चेकिंग में 56 हजार व मास्क चेकिंग में 13 हजार 850 रुपये वसूले
वाहन चेकिंग में 56 हजार व मास्क चेकिंग में 13 हजार 850 रुपये वसूले
भागलपुर. भागलपुर शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में क्राइम के ग्राफ के बढ़ने पर क्राइम कंट्रोल के लिए एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार से मुख्य सड़क, गांव, मोहल्ले और टोलों में रोको टोको अभियान चलाने का निर्देश दिया था. कुछ वर्ष पहले भागलपुर पुलिस राज्य की पहली पुलिस थी, जिसने रोको टोको अभियान की शुरुआत की थी. भागलपुर पुलिस के इस अभियान को रोल मॉडल बता डीजीपी ने राज्य के सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को इस अभियान को अपने जिलों में फलीभूत कराने का निर्देश दिया था.
अपराध की वारदातों के बढ़ने के बाद नये तर्ज पर शुरू किये गये रोको टोको अभियान में भागलपुर पुलिस की ओर से वाहन व मास्क चेकिंग अभियान में बरती जा रही सख्ती से फाइन की राशि की वसूली दोगुनी हो गयी है. एसएसपी ने सोमवार को भागलपुर पुलिस द्वारा चलाये गये मास्क व वाहन चेकिंग अभियान का आंकड़ा साझा करते हुए बताया कि सोमवार को भागलपुर पुलिस जिले में कुल 42 टीम ने विभिन्न इलाकों में सरप्राइज एलिमेंट के साथ रोको टोको अभियान चलाया. 75 वाहनों से यातायात नियमों का उल्लंघन पर चालकों से 56 हजार रुपये बतौर जुर्माने की राशि वसूली.
मास्क नियमों के उल्लंघन में सोमवार को 277 लोगों को जुर्माना देना पड़ा. 13 हजार 850 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. एसएसपी ने बताया कि रोको टोको अभियान में पुलिस को ज्यादा से ज्यादा सफलता मिले, इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है. रोको टोको अभियान में और नये प्रयोगों को किया जायेगा, ताकि अपराध और अपराधियों दोनों पर नकेल कसा जा सके.