नियोजित शक्षिकों का वेतन 29 करोड़ स्थापना शाखा को भेजा
भागलपुर: नियोजित शिक्षकों का वेतन एसएसए ने डीपीओ स्थापना शाखा के खाता में उपलब्ध करा दिया है. इसके तहत बीए व बीएससी प्रधानाध्यापक के लिए तीन करोड़ तीन लाख और पंचायत, प्रखंड व नगर शिक्षकों के लिए बढ़े हुए वेतन के साथ 26 करोड़ 54 लाख की राशि स्थापना शाखा को आरटीजेएस से भेजी गयी […]
भागलपुर: नियोजित शिक्षकों का वेतन एसएसए ने डीपीओ स्थापना शाखा के खाता में उपलब्ध करा दिया है. इसके तहत बीए व बीएससी प्रधानाध्यापक के लिए तीन करोड़ तीन लाख और पंचायत, प्रखंड व नगर शिक्षकों के लिए बढ़े हुए वेतन के साथ 26 करोड़ 54 लाख की राशि स्थापना शाखा को आरटीजेएस से भेजी गयी है.
डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने बताया कि यह राशि प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए है. इसमें पंचायत, प्रखंड व नगर शिक्षकों का निर्धारित वेतन करने के बाद उनके खाता में मानदेय भेज दिये जायेंगे.