कम आवंटन से बिजली संकट

भागलपुर: शहर में सोमवार को पूरे दिन 30 मेगावाट बिजली मिली. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि शाम छह बजे शहर को 45 मेगावाट बिजली मिली. लोगों ने थोड़ी-बहुत राहत महसूस किया. रात आठ बजे से जब 60 मेगावाट बिजली मिलनी शुरू हुई, तो लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2013 9:52 AM

भागलपुर: शहर में सोमवार को पूरे दिन 30 मेगावाट बिजली मिली. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि शाम छह बजे शहर को 45 मेगावाट बिजली मिली. लोगों ने थोड़ी-बहुत राहत महसूस किया. रात आठ बजे से जब 60 मेगावाट बिजली मिलनी शुरू हुई, तो लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन रात 10.18 बजे से आपूर्ति फिर 30 मेगावाट हो गयी.

दक्षिणी शहर : अबतक नहीं लगा अतिरिक्त पावर ट्रांसफारमर . दक्षिणी शहर के अलीगंज विद्युत उपकेंद्र में अबतक अतिरिक्त पावर ट्रांसफारमर नहीं लगा है. अधीक्षण अभियंता रामकिशोर शर्मा ने दावा किया था कि दुर्गापूजा के बाद अतिरिक्त पावर ट्रांसफारमर लगा दिया जायेगा. फिलहाल 10 एमबीए पावर ट्रांसफ ारमर से दक्षिणी शहर को बिजली मिल रही है.

नाथनगर : अब तक नहीं बदलाया पावर ट्रांसफारमर: नाथनगर विद्युत उपकेंद्र में अब तक जले पावर ट्रांसफारमर को नहीं बदला गया है. इससे नाथनगर व आसपास इलाके में बिजली संकट गहरा गया है. केवल एक पावर ट्रांसफारमर से पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति हो रही है. जानकारी के अनुसार जहां 10 से 15 मेगावाट बिजली की खपत है, उसकी तुलना में पांच-छह मेगावाट से अधिक आपूर्ति नहीं हो रही है. बिजली संकट के कारण लोग आक्रोशित हैं.

Next Article

Exit mobile version