एसबीआइ कैश वैन लूटने की योजना

भागलपुर: नक्सलियों ने बांका जिले में भारतीय स्टेट बैंक के कैश वैन को लूटने की योजना बनायी है. इसके लिए भाकपा माओवादी झाझा सब जोनल कमेटी के सदस्य पिंटू राणा ने पूरी प्लानिंग तैयार की है. भैरोगंज एसबीआइ एटीएम (आनंदपुर ओपी, कटोरिया) के लिए कैश ले जानेवाले वैन को लूटा जाना है. यह खुलासा जोनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2013 9:57 AM

भागलपुर: नक्सलियों ने बांका जिले में भारतीय स्टेट बैंक के कैश वैन को लूटने की योजना बनायी है. इसके लिए भाकपा माओवादी झाझा सब जोनल कमेटी के सदस्य पिंटू राणा ने पूरी प्लानिंग तैयार की है.

भैरोगंज एसबीआइ एटीएम (आनंदपुर ओपी, कटोरिया) के लिए कैश ले जानेवाले वैन को लूटा जाना है. यह खुलासा जोनल आइजी की गोपनीय पत्र से हुआ है. इस संबंध में आइजी ने बांका एसपी को सूचित किया है तथा वैन की सुरक्षा को बढ़ाने का निर्देश दिया है.

लोकल लिंक वैन की कर रहे हैं रेकी : आइजी के पत्र के मुताबिक एसटीएफ को सूचना मिली है कि नक्सली बांका इलाके में कैश वैन को लूट सकते हैं. इसके लिए नक्सली पिंटू राणा लगातार लोकल लिंक के जरिये कैश वैन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी सूचनाएं एकत्र कर रहा है. कैश वैन के आने-जाने का समय, रूट, वैन की सुरक्षा में लगे गार्ड, उनके पास उपलब्ध हथियार आदि की रेकी की जा रही है, ताकि मौका मिलते ही घटना को अंजाम दिया जा सके.

दो निजी गार्ड करते हैं 50 लाख की सुरक्षा : आइजी के पत्र से खुलासा हुआ है कि एसबीआइ एटीएम में डिलिवरी के लिए औसतन वैन में 50 लाख रुपये हमेशा रहता है. इसकी सुरक्षा के लिए वैन में दो प्राइवेट गार्ड रहते हैं. गाड़ी भी प्राइवेट सिक्यूरिटी कंपनी की ही रहती है. यह वैन भैरोगंज एसबीआइ के एटीएम में कैश की डिलेवरी करता है, जिसका फायदा उठा कर नक्सली लूट की वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version