डेंगू के छह नये मरीज भरती
भागलपुर :जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में शनिवार को डेंगू के छह नये मरीज भरती हुए. डेंगू मरीज रेणु देवी को प्लेटलेट्स कम होने के कारण चढ़ाया गया. अबतक डेंगू वार्ड में भरती मरीजों की संख्या 270 हो गयी है. शनिवार को डेंगू वार्ड में 18 मरीजों का इलाज किया जा रहा था. नये मरीजों के […]
भागलपुर :जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में शनिवार को डेंगू के छह नये मरीज भरती हुए. डेंगू मरीज रेणु देवी को प्लेटलेट्स कम होने के कारण चढ़ाया गया. अबतक डेंगू वार्ड में भरती मरीजों की संख्या 270 हो गयी है. शनिवार को डेंगू वार्ड में 18 मरीजों का इलाज किया जा रहा था.
नये मरीजों के नाम रेणु देवी (40) पति जयजय राम कहलगांव भागलपुर, सुरेंद्र कुमार जायसवाल (24) पिता रामानंद जायसवाल मनिहारी कटिहार, प्रवीण कुमार (17) पिता बीरबल मंडल एकचारी, शाहिद अंसारी (40) पिता स्व राशिद अंसारी इशाकचक, गौरी मंडल (55) पिता बालेश्वर मंडल भागलपुर, मृत्युजंय कुमार पिता स्व श्रीधर मंडल कहलगांव आदि हैं.