चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…-बूढ़ानाथ मंदिर में भजन संध्या, झूमे श्रद्धालु फोटो नंबर संवाददाता,भागलपुरचलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है… उक्त भजन आकाशवाणी, भागलपुर के कलाकार अरविंद यादव ने गाया तो बूढ़ानाथ मंदिर के आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया. शनिवार को अंग हेरिटेज म्यूजिकल ग्रुप की ओर से भजन संध्या […]
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…-बूढ़ानाथ मंदिर में भजन संध्या, झूमे श्रद्धालु फोटो नंबर संवाददाता,भागलपुरचलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है… उक्त भजन आकाशवाणी, भागलपुर के कलाकार अरविंद यादव ने गाया तो बूढ़ानाथ मंदिर के आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया. शनिवार को अंग हेरिटेज म्यूजिकल ग्रुप की ओर से भजन संध्या का आयोजन हो रहा था. भजन गायक अरविंद कुमार यादव ने झंडा लाले हो लाल, मंदिर उपरा तोहे…भजन गाया तो कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु झूमने लगे. गायक मनीष चौधरी ने गाया छाप तिलक सब छिनि मोसे नैना मिलाइ के… गाया तो महफिल सज गयी. चेतन चौबे ने गणेश वंदना घर में पधारों गजानंद जी…गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. भजन संध्या में सिल्टू दा ने ऑर्गन पर,इल्लाह खान ने शहनाई पर, गुड्डू ने पैड पर, अनुमेह मिश्रा ने नाल पर संगत किया. मौके पर महंत शिवनारायण गिरि, प्रबंधक वाल्मीकि, पार्षद दिनेश सिंह, दीपक सिंह आदि उपस्थित थे.