दोपहर तक जुलूस निकलेंगे, तो इसके बाद होगा विसर्जन !

भागलपुर : शहर की दुर्गा समितियों व मुहर्रम कमेटी की गांधी शांति प्रतिष्ठान काजवली चौक पर हुई बैठक में एक ही दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन व मुहर्रम का जुलूस निकालने पर चर्चा हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि विजय दशमी के दिन 23 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे तक शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 8:43 PM

भागलपुर : शहर की दुर्गा समितियों व मुहर्रम कमेटी की गांधी शांति प्रतिष्ठान काजवली चौक पर हुई बैठक में एक ही दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन व मुहर्रम का जुलूस निकालने पर चर्चा हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि विजय दशमी के दिन 23 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे तक शहर के सभी अखाड़ा अपना-अपना जुलूस कार्यक्रम समाप्त कर लें. नमाज बाद शहर की दुर्गा प्रतिमाआें का विसर्जन कार्यक्रम शुरू हो, ताकि अनावश्यक टकराव से शहर को बचाया जा सकें.

हालांकि इस पर अंतिम निर्णय रविवार को एसडीओ सदर व डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के साथ होने वाली बैठक में लिया जायेगा. रविवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे से कोतवाली थाने में बैठक होगी, फिर एसडीओ कार्यालय में अंतिम बैठक होगी. बैठक में शहर की दुर्गा पूजा समिति व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. आज की बैठक में श्री श्री दुर्गा पूजा महासमिति की अध्यक्ष अनीता सिंह, धुरी यादव, सोनू घोष, सार्वजनिक पूजा समारोह समिति नाथनगर के महासचिव देवाशीष बनर्जी, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के संयोजक डॉ फार्रूख अली, सह संयोजक रियाजुद्दीन, अकील, वर्दी खान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version