बेहतर पंडाल व अखाड़ा को लेकर पैमाना तय
बेहतर पंडाल व अखाड़ा को लेकर पैमाना तय -पूजा कमेटी व मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने दी राय- पैमाने के आधार पर जिला स्तर से होगा मूल्यांकनवरीय संवाददाता, भागलपुरदुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को शांति-सौहार्द से मनाने के लिए प्रशासन ने बेहतर पंडाल व अखाड़ा को पुरस्कार देने की घोषणा की है. इसके लिए कई कदम […]
बेहतर पंडाल व अखाड़ा को लेकर पैमाना तय -पूजा कमेटी व मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने दी राय- पैमाने के आधार पर जिला स्तर से होगा मूल्यांकनवरीय संवाददाता, भागलपुरदुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को शांति-सौहार्द से मनाने के लिए प्रशासन ने बेहतर पंडाल व अखाड़ा को पुरस्कार देने की घोषणा की है. इसके लिए कई कदम उठाये हैं और उसके लिए मानक तय किया है. जिला स्तर पर बनी कमेटी मानक के आधार पर मूल्यांकन करेगी. पदाधिकारी, पूजा कमेटी व मुहर्रम कमेटी सदस्यों के अंतिम निर्णय के बाद बेहतर को प्रोत्साहित किया जायेगा.प्रशासन ने तीन बिंदुओं का बनाया पैमाना प्रशासन ने अनुशासन, सद्भाव व स्वच्छता को प्रमुख पैमाना बनाया है. पूजा कमेटी व मुहर्रम कमेटी के समिति सदस्यों से बातचीत कर पुरस्कार के पैमाने को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की ओर से पुरस्कार के पैमाने में अखाड़ा में बैनर व खेल दिखाने के समय मुहर्रम धुन बजाने, सादगी व फिजुल खर्ची न दिखे व अखाड़ा को इसलामी दायरे में ही रखने आदि को मानक के रूप में शामिल करने के लिए कहा है.अनुशासन पर दिये जायेंगे सबसे अधिक अंक समितियों को सम्मानित करने के लिए अनुशासन को बड़ा पैमाना बनाया गया है. बेहतर सजावट, समय का पालन, पूजा पंडालों के समक्ष साफ-सफाई व शांति व्यवस्था को मानक बनाया गया है. इन मानकों के लिए अंक का भी निर्धारण किया जा रहा है. निर्धारित मानकों के अनुरूप अंक देने के लिए दोनों समुदाय के लोगों की एक कमेटी बनायी जा रही है, इसमें प्रशासनिक पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे. अंकों के आधार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने आनेवाली समितियों को पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार में शील्ड के अलावा नगद का भी प्रावधान किया जा रहा है.