अग्रसेन जयंती आज, निकलेगी भव्य शोभायात्रा

अग्रसेन जयंती आज, निकलेगी भव्य शोभायात्रा-हवन, पूजन, आरती के साथ-साथ इस अवसर आयोजित होंगे स्पॉट पेंटिंग, हस्तकला प्रदर्शनी व सांस्कृतिक समारोहसंवाददाता, भागलपुरमहाराजा अग्रसेन की जयंती रविवार को भव्य व आस्थापूर्ण माहौल में मनायी जायेगी. इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी व विविध कार्यक्रम होगा. भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष कुंज बिहारी झुनझुनवाला, महामंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 11:26 PM

अग्रसेन जयंती आज, निकलेगी भव्य शोभायात्रा-हवन, पूजन, आरती के साथ-साथ इस अवसर आयोजित होंगे स्पॉट पेंटिंग, हस्तकला प्रदर्शनी व सांस्कृतिक समारोहसंवाददाता, भागलपुरमहाराजा अग्रसेन की जयंती रविवार को भव्य व आस्थापूर्ण माहौल में मनायी जायेगी. इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी व विविध कार्यक्रम होगा. भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष कुंज बिहारी झुनझुनवाला, महामंत्री संजय कुमार जैन, सह संयोजक अभिषेक बाजाेरिया व संयोजक रंजीत झुनझुनवाला ने बताया कि शहर के एमपी द्विवेदी रोड स्थित श्री देवी बाबू धर्मशाला से रविवार की सुबह 9.30 बजे से भव्य शोभा यात्रा निकलेगी, जो कोतवाली चौक, खलीफाबाग, वेरायटी चौक व स्टेशन चौक होते हुए पुन: आरंभ स्थल पर पहुंचकर समाप्त हो जायेगी. दोपहर 12.15 बजे से लेकर अपराह्न दो बजे तक हवन, पूजन व आरती कार्यक्रम होगा. अपराह्न दो बजे से लेकर शाम चार बजे तक स्पॉट पेंटिंग, हस्तकला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. शाम चार बजे अतिथियों का संबोधन एवं उद्घाटन कार्यक्रम, पांच बजे से स्मारिका विमोचन, शाम 5.30 बजे से लेकर रात 8.30 बजे तक मारवाड़ी व्यायामशाला प्रदर्शन, फैंसी ड्रेस व डांस प्रतियोगिता होगी. रात 8.30 बजे से लेकर 8.45 बजे तक लकी ड्रॉ तथा प्रसाद वितरण रात 10 बजे तक होगा. इसके बाद स्मारिका विमोचन होगा.

Next Article

Exit mobile version