पेथोलॉजी विभाग में नहीं हो रही सीबीसी जांच
पेथोलॉजी विभाग में नहीं हो रही सीबीसी जांच संवाददाता भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल के क्लिनिकल पैथोलॉजी विभाग का सीबीसी यानी कंप्लीट ब्लड काउंट जांच किट खराब हो जाने के कारण डोयन लैब में कराया जा रहा है. दूसरी ओर, डोयन लैब में डेंगू किट नहीं रहने से शुक्रवार को खून जांच की प्रक्रिया […]
पेथोलॉजी विभाग में नहीं हो रही सीबीसी जांच संवाददाता भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल के क्लिनिकल पैथोलॉजी विभाग का सीबीसी यानी कंप्लीट ब्लड काउंट जांच किट खराब हो जाने के कारण डोयन लैब में कराया जा रहा है. दूसरी ओर, डोयन लैब में डेंगू किट नहीं रहने से शुक्रवार को खून जांच की प्रक्रिया प्रभावित हुई थी. डोयन द्वारा सेम डे रिपोर्ट नहीं उपलब्ध कराया जा सकी थी. वैसे रविवार को कुल 23 मरीजों को ब्लड सैंपल लिया गया और सभी का रिपोर्ट तैयार कर लेने का दावा किया है. डाेयन के हेड टेक्निशियन अमित हलधर ने बताया कि शुक्रवार को एक दिन के लिए डेंगू कीट नहीं रहने के कारण खून जांच की प्रक्रिया प्रभावित रही थी, जिस कारण उस दिन 18 मरीजों को समय से रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराया जा सका.