17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां कात्यायनी स्वरूप की पूजा, आज खुलेगा माता का पट

मां कात्यायनी स्वरूप की पूजा, आज खुलेगा माता का पट -विभिन्न पूजन स्थानों पर माता दुर्गा की प्राण-प्रतिष्ठा पूजा आज -पंचमी पर मोहद्दीनगर में अलौकिक महाआरती, दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में वेदी पर प्रतिमा स्थापित संवाददाता, भागलपुर जिले में वैदिक विधि-विधान से होने वाले अधिकतर पूजा स्थानों पर रविवार को शारदीय नवरात्र के छठे दिन मां […]

मां कात्यायनी स्वरूप की पूजा, आज खुलेगा माता का पट -विभिन्न पूजन स्थानों पर माता दुर्गा की प्राण-प्रतिष्ठा पूजा आज -पंचमी पर मोहद्दीनगर में अलौकिक महाआरती, दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में वेदी पर प्रतिमा स्थापित संवाददाता, भागलपुर जिले में वैदिक विधि-विधान से होने वाले अधिकतर पूजा स्थानों पर रविवार को शारदीय नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा हुई. मोहद्दीनगर में वैदिक विधि-विधान से नवरात्र की पंचमी पर स्कंदमाता के रूप में मां दुर्गा की पूजा हुई तो बांग्ला विधि-विधान से दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी व जुबक संघ की ओर मारवाड़ी पाठशाला परिसर में पंचमी पूजा हुई और मां का बोधन हुआ. शाम को मोहद्दीनगर में अलौकिक महाआरती हुई तो, दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में वेदी पर प्रतिमा स्थापित कर दी गयी. -शहर के पूजा पंडालों की तैयारी पूरी सोमवार को अधिकतर पूजा स्थानों पर सप्तमी को प्राण-प्रतिष्ठा पूजा के बाद माता का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा. शहर के विभिन्न पूजा पंडालों की तैयारी पूरी हो चुकी है. पंडाल में छूटे सजावट को पूरा करने में विभिन्न स्थानों से मंगाये गये कलाकार लगे हुए, ताकि लोगों को पंडाल की सजावट में कोई कमी नहीं लगे. आदमपुर स्थित दुर्गा स्थान में पूजा वैदिक विधि-विधान से हुई. सचिव राकेश कुमार दुबे ने बताया कि सोमवार को सप्तमी पूजा पर मां की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ माता का पट खोल दिया जायेगा. मंगलवार को अष्टमी पूजा होगी. मुंदीचक गढ़ैया दुर्गा स्थान में रविवार को छठी पूजा पर मां कात्यायनी स्वरूप की पूजा वैदिक विधि-विधान से हुई. रात्रि में माता की प्रतिमा वेदी स्थापित कर दी गयी. सचिव कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि सप्तमी पर सोमवार को प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ही माता का पट खुलेगा और श्रद्धालु माता का दर्शन कर सकेंगे. सत्कार क्लब की ओर से कचहरी चौक स्थित दुर्गा स्थान पर छठी पूजा हुई. कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र ने बताया कि मां को बेल निमंत्रण दे दिया गया. सोमवार को सप्तमी पर माता का पट शाम छह बजे खोल दिया जायेगा. मंगलवार को अष्टमी पूजन होगा. बुधवार को नवमी पूजा व दशमी पर गुरुवार को कलश विसर्जन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें