भागलपुर: जिले भर के 176 माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, पुस्तकालयाध्यक्षों, मध्य व प्राथमिक नियोजित शिक्षकों को बढ़े हुए तीन माह का वेतन दो दिनों में मिल सकता हैं. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व पुस्तकालयाध्यक्षों के लगभग 1500 वेतन फाइल पर हस्ताक्षर हो गये हैं.
प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के लगभग सात हजार शिक्षकों के वेतन फाइल पर भी हस्ताक्षर हो रहा है. जिस फाइल पर हस्ताक्षर हो गये हैं, उसे आगे की कार्रवाई के लिए डीपीओ स्थापना को भेज दी गयी है.
हालांकि कुछ प्राइमरी व मध्य विद्यालयों के शिक्षक की फाइल अबतक कार्यालय में जमा नहीं की गयी है. उन्होंने बताया कि बढ़ा वेतन जुलाई, अगस्त व सितंबर तक का भेजा जा रहा है. विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है कि किसी भी सूरत में दो दिनों में शिक्षकों को वेतन मिल जाये.