profilePicture

आज से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम

आज से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम -24 व 25 को कालीबाड़ी में होगी जात्रा संवाददाता,भागलपुरशहर के विभिन्न स्थानों पर शारदीय नवरात्र पर सोमवार को सांस्कृतिक आयोजन का शुभारंभ होगा. कालीबाड़ी पूजा समिति के महासचिव विलास बागची ने बताया षष्ठी को स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. सप्तमी को दुर्गापुर के कलाकारों द्वारा बाउल संगीत, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 10:16 PM

आज से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम -24 व 25 को कालीबाड़ी में होगी जात्रा संवाददाता,भागलपुरशहर के विभिन्न स्थानों पर शारदीय नवरात्र पर सोमवार को सांस्कृतिक आयोजन का शुभारंभ होगा. कालीबाड़ी पूजा समिति के महासचिव विलास बागची ने बताया षष्ठी को स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. सप्तमी को दुर्गापुर के कलाकारों द्वारा बाउल संगीत, अष्टमी को कोलकाता के उज्जवल पार्टी द्वारा सांस्कृतिक आयोजन व नवमी को शरण्या नृत्य कला केंद्र द्वारा नृत्य कार्यक्रम की धूम होगी. 24 एवं 25 अक्तूबर को कोलकाता के कलाकारों द्वारा जात्रा होगा, इसमें बांग्ला फिल्म की जानी-मानी अभिनेत्री पापिया अधिकारी व शायंतिका हिस्सा लेगी. दुर्गाबाड़ी के सदस्य उत्तम देवनाथ ने बताया कि दुर्गाबाड़ी में सांस्कृतिक आयोजन का शुभारंभ छठी पूजा पर 19 अक्तूबर को होगा. दोपहर में चित्रकला प्रतियोगिता व शाम में गीत-संगीत एवं नाटक होगा. सप्तमी पर महिला मंडली की ओर से नाटक होगा. महाअष्टमी पर सुबह नृत्य प्रतियोगिता व शाम को आर्केस्ट्रा हाेगा. नवमी को सुबह आओ गाना गाये प्रतियोगिता होगी व शाम को आरती नृत्य प्रतियोगिता होगी. शहर के दक्षिणी क्षेत्र स्थित मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान परिसर में सांस्कृतिक आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version