सुषमा रंगकर्म से जगा रही शक्षिा का अलख
सुषमा रंगकर्म से जगा रही शिक्षा का अलख शक्ति रूपेण संस्थिताफोटो नंबर : सिटी परसंवाददाता,भागलपुरपरिधि संस्था से जुड़ी सुषमा 1999 से सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्य कर रही हैं. झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों व महिलाओं के बीच रंगकर्म के जरिये शिक्षा का अलख जगा रही है.जगतपुर की सुषमा ने सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यों के दौरान […]
सुषमा रंगकर्म से जगा रही शिक्षा का अलख शक्ति रूपेण संस्थिताफोटो नंबर : सिटी परसंवाददाता,भागलपुरपरिधि संस्था से जुड़ी सुषमा 1999 से सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्य कर रही हैं. झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों व महिलाओं के बीच रंगकर्म के जरिये शिक्षा का अलख जगा रही है.जगतपुर की सुषमा ने सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यों के दौरान ही राहुल से अंतरजातीय विवाह कर समाज की जड़ता को तोड़ा और प्रेरणा बनी. अब तक बाल विवाह को रोकने, बाल मजदूरी से बच्चों को मुक्त कराना आदि कार्य कर चुकी हैं. सुषमा आषाढ़ का एक दिन, एक था राजा, एक थी रानी, होरी, शकुंतला का द्रोह, परिवार की गाड़ी, ओम स्वाहा, सोच रही हूं आदि नाटक का मंचन कर चुकी हैं. इतना ही नहीं मध्यवर्गीय महिलाओं का संगठन बना कर उन्हें घर की चहारदीवारी से निकाल कर सामाजिक सरोकार से जोड़ रही हैं. वर्तमान में बिहार लोक अधिकार मंच, नैफरे जन आंदोलन, महिला उत्पीड़न विरोधी मंच से सक्रिय रूप से जुड़ी हुई है.