त्योहार : ट्रेनों में उमड़ी भीड़, नहीं मिली स्पेशल ट्रेन

त्योहार : ट्रेनों में उमड़ी भीड़, नहीं मिली स्पेशल ट्रेनसंवाददाता, भागलपुर दुर्गापूजा पर परदेश से लौटने वालों की ट्रेनों में भीड़ उमड़ पड़ी है. मुंबई, दिल्ली, सूरत आदि बड़े शहरों से यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेनें आ रही है. यात्रियों की सुखद यात्रा बनी रहे, इसके लिए उन्हें रेलवे से स्पेशल ट्रेन नहीं मिल सकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 11:04 PM

त्योहार : ट्रेनों में उमड़ी भीड़, नहीं मिली स्पेशल ट्रेनसंवाददाता, भागलपुर दुर्गापूजा पर परदेश से लौटने वालों की ट्रेनों में भीड़ उमड़ पड़ी है. मुंबई, दिल्ली, सूरत आदि बड़े शहरों से यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेनें आ रही है. यात्रियों की सुखद यात्रा बनी रहे, इसके लिए उन्हें रेलवे से स्पेशल ट्रेन नहीं मिल सकी है. नतीजा, घर लौटने के लिए उन्हें जैसे-तैसे यात्रा करनी पड़ रही है. यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिलने को लेकर हो रही है. स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़, प्रशासन की सारी व्यवस्था फेल त्योहर पर घर आने वाले लोगों के कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गयी है,लेकिन प्रशासन की सारी व्यवस्था फेल होती दिख रही है. लोगों को ट्रेनों से उतरने के बाद असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों के बीच सबसे ज्यादा चिंता अपने समान की सुरक्षा को लेकर बनी है. भागलपुर स्टेशन पर यात्रियों में पॉकेटमारों, चोर-उच्चकों का भय व्याप्त है. त्योहार जैसे मौके पर सुरक्षा व्यवस्था नदारद दिख रही है. रेलवे स्टेशन के पोर्टिेको से लेकर प्लेटफॉर्म तक रेल पुलिस कहीं-कहीं नजर आती है. इन ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट विक्रमशिला एक्सप्रेस, आनंद विहार मालदा एक्सप्रेस, नयी दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, दिल्ली-सियालदाह एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, नयी दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. आइये जानें आने वाली ट्रेनों में वेटिंग 18 अक्तूबर विक्रमशिला एक्सप्रेस : स्लीपर : 497, एसी थ्री : 48गरीब रथ : एसी-थ्री : 152, चेयरकार : 49फरक्का एक्सप्रेस : स्लीपर : 171, एसी-थ्री : 13न्यू देहली भागलपुर एक्सप्रेस : स्लीपर : 129, एसी-थ्री : 1620 अक्तूबर भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस : स्लीपर : 72, एसी-थ्री : 05

Next Article

Exit mobile version