हमें उपद्रवी ताकतों से रहना होगा सावधान
हमें उपद्रवी ताकतों से रहना होगा सावधानसंवाददाता, भागलपुरगांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र, लोक चेतना, सांप्रदायिकता विरोधी मंच, आॅल इंडिया सेकुलर फोरम, पीस सेंटर और परिधि की अगुवाई में सद्भाव संवाद कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर मौजूद सभी वक्ताओं ने कहा कि इस बार मुहर्रम और दुर्गा पूजा एक साथ पड़ रहा है. हमें उपद्रवी और विभाजनकारी […]
हमें उपद्रवी ताकतों से रहना होगा सावधानसंवाददाता, भागलपुरगांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र, लोक चेतना, सांप्रदायिकता विरोधी मंच, आॅल इंडिया सेकुलर फोरम, पीस सेंटर और परिधि की अगुवाई में सद्भाव संवाद कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर मौजूद सभी वक्ताओं ने कहा कि इस बार मुहर्रम और दुर्गा पूजा एक साथ पड़ रहा है. हमें उपद्रवी और विभाजनकारी ताकतों से सावधान रहना होगा. इस दौरान मो सत्तार, राम शरण, प्रकाश चंद्र गुप्ता, उदय, सुषमा, राहुल, वसीम रजा, राम पूजन, एनुल होदा, एकराम हुसैन शाद, कुश, मो शमीम, अनिरूद्ध, मो हुमायूं, वासुदेव, कपिलदेव मंडल, ओम सुधा, रंजीत ने एक स्वर में मुहर्रम और दुर्गा पूजा भाईचारे व सद्भाव के साथ मनाने का संकल्प लिया.