गाय को रोकने को लेकर हंगामा, पुलिस ने मामला शांत कराया

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में रविवार की शाम गाय को ले जाते लोगों को रोकने को लेकर हंगामे की स्थिति बन गयी. राजकमल नाम के व्यक्ति का कहना है कि उसने कचहरी चौक के पास लगभग 30 गाय को ले जाते चार लोगों को देखा. उन लोगों को रोक कर उसने यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 1:29 AM

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में रविवार की शाम गाय को ले जाते लोगों को रोकने को लेकर हंगामे की स्थिति बन गयी. राजकमल नाम के व्यक्ति का कहना है कि उसने कचहरी चौक के पास लगभग 30 गाय को ले जाते चार लोगों को देखा. उन लोगों को रोक कर उसने यह जानने की कोशिश की कि वे गाय को कहां ले जा रहे हैं.

इस पर उन लोगों ने पहले मिरजान उसके बाद बाल्टी कारखाना और फिर पंखा टोली कह दिया. ऐसा सुनने पर राजकमल और उसके साथियों को संदेह हुआ और सिकंदरपुर के दिनेश्वर धाम मंदिर के पास सभी गाय को रोक लिया गया. इस बीच गाय लेकर जा रहे चार में दो लोग भाग गये. इसकी सूचना मिलते ही मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनाेरंजन भारती वहां पहुंचे और मामले को शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version