38 पूजा-पंडालों को दिया अस्थायी बिजली कनेक्शन
38 पूजा-पंडालों को दिया अस्थायी बिजली कनेक्शनसंवाददाता, भागलपुरशहरी क्षेत्र में पूजा-पंडालों को अस्थायी कनेक्शन देने का काम एक सप्ताह पहले से हो रहा है. अब तक में फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने 38 से ज्यादा पूजा-पंडालों को अस्थायी बिजली कनेक्शन दिया है. दरअसल, अस्थायी बिजली कनेक्शन देने की शुरुआत करने से पहले बीइडीसीपीएल ने पूजा समिति […]
38 पूजा-पंडालों को दिया अस्थायी बिजली कनेक्शनसंवाददाता, भागलपुरशहरी क्षेत्र में पूजा-पंडालों को अस्थायी कनेक्शन देने का काम एक सप्ताह पहले से हो रहा है. अब तक में फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने 38 से ज्यादा पूजा-पंडालों को अस्थायी बिजली कनेक्शन दिया है. दरअसल, अस्थायी बिजली कनेक्शन देने की शुरुआत करने से पहले बीइडीसीपीएल ने पूजा समिति के साथ बैठक की थी. समिति के पदाधिकारियों से पूजा-पंडाल के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन लेने का आग्रह किया गया था. बिजली खपत बढ़ी, मगर आवंटन वही दुर्गा पूजा को लेकर शहर में बिजली की खपत बढ़ गयी है, मगर एसएलडीसी से सबौर ग्रिड का आवंटन पहले जैसा ही है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) ने इस ओर ध्यान नहीं दिया कि त्योहार पर बिजली खपत बढ़ने से आवंटन में भी बढ़ोतरी की जाये. इस वजह से कंपनी के नहीं चाहते हुए भी फीडरों को लाेड शेडिंग में रखा जा रहा है. इससे शहर में कट-कट कर बिजली मिल रही है. शहर के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक होने लगी है. दूसरी ओर बिजली आपूर्ति में लोकल फॉल्ट से भी परेशानी है. पहले से मिल रही आवंटन 70 मेगावाट में भी लोकल फॉल्ट के कारण पांच मेगावाट बिजली कम आपूर्ति हो रही है.