चंपा घाट का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम
चंपा घाट का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम-प्रभात खबर का असरफोटो विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरचंपा नदी के चंपा पुल के पास स्थित घाट का निरीक्षण करने के लिए सोेमवार को दोपहर में डीएम आदेश तितरमारे जिले के आलाधिकारियों के साथ पहुंचे. डीएम ने इस दौरान घाट को पूरी तरह से साफ करने के बाद जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध […]
चंपा घाट का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम-प्रभात खबर का असरफोटो विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरचंपा नदी के चंपा पुल के पास स्थित घाट का निरीक्षण करने के लिए सोेमवार को दोपहर में डीएम आदेश तितरमारे जिले के आलाधिकारियों के साथ पहुंचे. डीएम ने इस दौरान घाट को पूरी तरह से साफ करने के बाद जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश नगरायुक्त को दिया. गौरतलब हो कि दुर्दशाग्रस्त चंपा नाला घाट से संबंधित खबर प्रभात खबर ने 19 अक्तूबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था. सोमवार को दोपहर में डीएम आदेश तितरमारे एसएसपी विवेक कुमार के साथ चंपा नदी पर बने विसर्जन घाट के किनारे पहुंचे और घाट की साफ-सफाई और यहां की व्यवस्था के बाबत जानकारी ली. इस दौरान डीएम श्री तितरमारे ने नगरायुक्त अवनीश कुमार सिंह को निर्देश दिया कि घाट की सफाई करायें. प्रकाश व्यवस्था के बाबत नगरायुक्त श्री सिंह ने डीएम को बताया कि यह घाट नगर क्षेत्र का नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र का है. तो इस पर डीएम ने अपने अधीनस्थ को एसडीओ से बात कर पथ प्रकाश की व्यवस्था करने काे कहा. इस दौरान डीएम को पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि चंपा नदी में पानी कम है तो उन्होंने कहा कि हनुमन्ना डैम में भी पानी कम है लेकिन वे प्रयास करेंगे कि चंपा नदी में डैम से पानी इतना तो छोड़ ही दिया जाये कि जिससे प्रतिमा विसर्जन से लेकर छठ पूजा आसानी से निपट जाये. इसके अलावा उन्होंने यहां पर दो गोताखोर की व्यवस्था करने की बात कहीं. चंपा नदी का पानी प्रतिमा विसर्जन के लायक नहींसार्वजनिक पूजा समारोह नाथनगर के अध्यक्ष पप्पू यादव ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द हनुमन्ना डैम से चंपा नदी में पानी छोड़ा जाये. क्योंकि वर्तमान में चंपा नदी में इतना भी पानी नहीं है जिसमें मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित हो सके.