सामाजिक कल्याण की कड़ी जोड़ चुकी हैं कुसुम शर्मा

सामाजिक कल्याण की कड़ी जोड़ चुकी हैं कुसुम शर्मा-शक्ति रूपेण संस्थिताफोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुरविश्व शांति महिला सेवा समिति की अध्यक्षा कुसुम शर्मा पिछले 10 वर्षों से सामाजिक कल्याण की कई कड़ी जोड़ चुकी हैं. कुसुम शर्मा हर समाज के बीच होने वाले सामाजिक कार्यों में आगे रही हैं. अब तक दो गरीब व अनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 11:13 PM

सामाजिक कल्याण की कड़ी जोड़ चुकी हैं कुसुम शर्मा-शक्ति रूपेण संस्थिताफोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुरविश्व शांति महिला सेवा समिति की अध्यक्षा कुसुम शर्मा पिछले 10 वर्षों से सामाजिक कल्याण की कई कड़ी जोड़ चुकी हैं. कुसुम शर्मा हर समाज के बीच होने वाले सामाजिक कार्यों में आगे रही हैं. अब तक दो गरीब व अनाथ लड़कियों की शादी अपने प्रयास से करा चुकी हैं. पर्व-त्योहार में अनाथ व नेत्रहीन बच्चों को मिठाई व अन्य सामान का वितरण करती हैं. कुपोषण के शिकार बच्चों व महिलाओं के बीच भोजन व कपड़े का समय-समय पर वितरण करती हैं. ठंड के दिनों में गरीबों-असहायों के बीच कंबल का वितरण कराती हैं. इतना ही नहीं महिलाओं को एकजुट कर धार्मिक व सामाजिक कार्यों के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. 2014 में पति जयकिशन शर्मा की हत्या के बाद भी सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं. कुसुम शर्मा ने बताया कि पति श्री शर्मा उनके कार्यों के लिए प्रोत्साहित करते रहे. गृहिणी होने के बाद भी कभी चहारदीवारी के अंदर नहीं रखा.

Next Article

Exit mobile version