दशहरा तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक

दशहरा तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक -नयी व्यवस्था आज से लागू, नवमी व दशमी पूजा को शाम छह बजे के बाद बाजार क्षेत्र में भी किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. संवाददाता, भागलपुरत्योहार पर शहर की अंदरूनी सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बड़े वाहनों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 11:29 PM

दशहरा तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक -नयी व्यवस्था आज से लागू, नवमी व दशमी पूजा को शाम छह बजे के बाद बाजार क्षेत्र में भी किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. संवाददाता, भागलपुरत्योहार पर शहर की अंदरूनी सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. नयी व्यवस्था मंगलवार से दशहरा तक बनी रहेगी. मंगलवार रात से ही शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लग जायेगा. सदर एसडीओ कुमार अनुज के अनुसार बाहर से आने वाली बसें जीरोमाइल, तिलकामांझी व दूसरी ओर डिक्सन माेड़ बस स्टैंड तक ही रहेगी. नवमी व दशमी पूजा को शाम छह बजे के बाद शहर के अति व्यस्ततम बाजार का क्षेत्र में किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. सभी प्रकार के वाहन सीएमएस स्कूल व टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में बनाये गये पार्किंग स्थल में लगेगा. एसडीओ ने बताया कि बाजार क्षेत्र व भीड़ भाड़ वाले इलाकों में दोपहिया वाहनों के भी प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. शहर में वाहनों के परिचालन को नियंत्रित करने के लिए भी विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस की विशेष रूप से प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्ति स्थल पर अनुपस्थित रहने वाले दंडाधिकारियों पर होगी कठोर कार्रवाई : डीएम दशहरा को लेकर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी हर हाल में समय पर अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पहुंच जाये. पहुंचने के साथ सबसे पहले दंडाधिकारी पंडाल में सुरक्षा को लेकर किये गये इंतजाम की जांच कर तत्काल रिपोर्ट करेंगे. प्रतिनियुक्ति स्थल पर अनुपस्थित पाये जाने वाले दंडाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीएम आदेश तितरमारे ने दिशा-निर्देश दिये और कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही वे पूजा समिति के सदस्यों व शांति समिति सदस्यों के साथ तुरंत संपर्क कर पूरी व्यवस्था की जानकारी लेंगे. प्रशासनिक निर्देश पर जहां कहीं भी सीसीटीवी कैमरा लगे हैं, वह ठीक से काम कर रहा है कि नहीं, उसकी रिकाॅर्डिंग हो रही है या नहीं, इसकी भी जांच कर रिपोर्ट करेंगे. सभी दंडाधिकारी लगातार कंट्रोल रूम के संपर्क में रहेंगे. अगर किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी होती है, तो इसकी तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को देंगे और पूरी स्थिति पर नियंत्रण रखेंगे. पूजा व समय पर मूर्ति उठाव सुनिश्चित कराना भी दंडाधिकारियों का ही दायित्व होगा. उन्होंने कहा कि ड्यूटी में थोड़ी-बहुत लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी. इलाके में शांति व्यवस्था कायम होने तक कोई भी दंडाधिकारी अपना प्रतिनियुक्ति स्थल को नहीं छोड़ेंगे. बैठक में डीडीसी अमित कुमार, अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता विभागीय जांच डॉ श्यामल किशोर पाठक, सदर एसडीओ कुमार अनुज सहित सभी पदाधिकारी व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version