दुर्गा-पूजा व मुहर्रम को लेकर भागलपुर सीमा होगी सील

भागलपुर: दुर्गा-पूजा व मुहर्रम को लेकर भागलपुर सीमा सील कर दी जायेगी. विधि व्यवस्था के मद्देनजर सात कंपनी अर्द्धसैनिक बल व बीएमपी पुलिस को शहरी क्षेत्र से लेकर आसपास के क्षेत्रों में तैनाती की गयी है. किसी प्रकार की अफवाह, या गड़बड़ी करने वालों की अब खैर नहीं होगी. पुलिस प्रशासन ने ऐसे लोगों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 12:18 AM

भागलपुर: दुर्गा-पूजा व मुहर्रम को लेकर भागलपुर सीमा सील कर दी जायेगी. विधि व्यवस्था के मद्देनजर सात कंपनी अर्द्धसैनिक बल व बीएमपी पुलिस को शहरी क्षेत्र से लेकर आसपास के क्षेत्रों में तैनाती की गयी है. किसी प्रकार की अफवाह, या गड़बड़ी करने वालों की अब खैर नहीं होगी.

पुलिस प्रशासन ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए विशेष एक्शन प्लान तैयार किया है. शहर के मुख्य पंडालों व चौक -चौराहों पर दंडाधिकारी व अर्द्धसैनिक बल व बिहार पुलिस के जवान की तैनाती की गयी है. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि शहर से लगी सीमा को सील कर दी जायेगी. संबंधित थाना को निदेश दिया गया है कि बाहर से आने वाले लोगों पैनी नजर रखे. किसी के संदिग्ध व्यक्ति होने पर अविलंब हिरासत में लेकर पूछताछ करें.

इसकी जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी दें. कहलगांव, गोराडीह, नाथनगर आदि जगहों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये है. उन क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. शहर के मुख्य पंडालों के आसपास पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. सादे लिबास में भी पुरुष व महिला पुलिस की भी तैनाती होगी.

दुर्गा-पूजा व मुहर्रम को लेकर बनाये गये विशेष टीम लगातार सभी स्थानों में भ्रमणशील रहेगी. जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेंगे. यहां तीन शिफ्टों में लोगों की ड्यूटी लगायी गयी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि दोनों त्योहार शांति व सदभाव के साथ मनाये. अपनी ओर से किसी को भी परेशान नहीं करें.किसी प्रकार की सूचना देनी हो तो यहां करें फोन जिला नियंत्रण कक्ष – 0641 – 2421558जिला अग्निशमन सेवा – 0641 – 2420202

Next Article

Exit mobile version