चोरी की बाइक के साथ चोर पकड़ाया
चोरी की बाइक के साथ चोर पकड़ायासंवाददाता, भागलपुरतातारपुर थाना क्षेत्र के सराय से कुंदन चौधरी के घर से पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद की है. मौके से आरोपित कुंदन चौधरी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. थाना इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मनरोजा रोड स्थित घर से इमरान इमाम की बाइक […]
चोरी की बाइक के साथ चोर पकड़ायासंवाददाता, भागलपुरतातारपुर थाना क्षेत्र के सराय से कुंदन चौधरी के घर से पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद की है. मौके से आरोपित कुंदन चौधरी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. थाना इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मनरोजा रोड स्थित घर से इमरान इमाम की बाइक शनिवार देर रात चोरी हो गयी थी. पुलिस लगातार बाइक चोर को पकड़ने के लिए अभियान चला रही था. गुप्त सूचना पर कुंदन चौधरी के घर पर छापेमारी कर इमरान इमाम की चोरी हुई बाइक सहित दूसरी चोरी की बाइक बरामद की गयी है. आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है.