व्यवसायी व ग्राहक परेशान

भागलपुर: कलाली गली व सूता पट्टी कुआं के चारों ओर अतिक्रमण, गंदगी व नाली जाम की समस्या से आसपास के व्यवसायी परेशान हैं. मर्चेट किराना संघ के अध्यक्ष हंसराज बैताला का कहना है कि यह समस्या एक दिन की नहीं है. मेयर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कई बार आश्वासन दिया, लेकिन समस्या जस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 10:13 AM

भागलपुर: कलाली गली व सूता पट्टी कुआं के चारों ओर अतिक्रमण, गंदगी व नाली जाम की समस्या से आसपास के व्यवसायी परेशान हैं. मर्चेट किराना संघ के अध्यक्ष हंसराज बैताला का कहना है कि यह समस्या एक दिन की नहीं है. मेयर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कई बार आश्वासन दिया, लेकिन समस्या जस की तस है.

कपड़ा व्यवसायी विमल केडिया ने बताया कि जिस समय दुकानदारी का समय होता है, उसी समय यहां पर कई दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर लिया जाता है, जिससे जाम की समस्या बनी रहती है.

आये दिन नाली जाम रहती है, जिससे थोड़ी बारिश में भी गली में जल जमाव की समस्या हो जाती है. इससे यहां के व्यवसायियों की लाखों की ग्राहकी प्रभावित होती है. कई ग्राहक इस क्षेत्र में आना नहीं चाहते हैं. रोजाना जाम के कारण मारामारी की स्थिति बनती है, खासकर महिलाएं इस क्षेत्र में खरीदारी नहीं कर पाती हैं या बहुत परेशानी का सामना कर इस क्षेत्र में आती हैं. सड़क पर ही ठेला व बाइक लोग लगा देते हैं, जबकि पार्किग की व्यवस्था स्टेशन परिसर में की गयी है.

Next Article

Exit mobile version