खरीदारी करें, इनाम पायें—विज्ञापन -प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल की धूम फोटो नंबर : सुरेंद्र जी संवाददाता, भागलपुरप्रभात खबर ने त्योहारों के मौसम में बाजार में ग्राहकों के लिए शॉपिंग फेस्टिवल के रूप में सौगात लाया है, जो 11 नवंबर तक चलेगा. इसमें खरीदारी करने पर कोई भी ग्राहक इनाम पा सकते हैं. ग्राहक प्रोत्साहित होकर खरीदारी कर रहे हैं, ताकि उनके मनचाहे चीज के साथ-साथ उपहार भी मिले. दुकान के संचालक सभी ग्राहकों को शॉपिंग फेस्टिवल की जानकारी दे रहे हैं. आनंद मोटर्स त्योहार में हरेक खरीद पर उपहार पावर ट्रेक ट्रैक्टर आनंद मोटर्स के संचालक आनंद ने बताया कि ट्रैक्टर की हर खरीद पर निश्चित उपहार, हरेक बुकिंग पर एक चांदी का सिक्का मुफ्त में मिलेगा. इस ट्रैक्टर की विशेषता है कि किसान भी अपने खेतों में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और माल ढुलाइ में भी पावरफुल है. रख-रखाव में कम खर्च और डीजल की कम खपत होती है. ईंधन बचत में नंबर वन है. प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल में जुड़ने से ग्राहकों का रूझान बढ़ा है. ———–निटको में लेटेस्ट डिजाइन की टाइल्स पूरे भारत में निटको कंपनी की टाइल्स नंबर वन श्रेणी में आती है. शोरूम के संचालक धीरज बाजोरिया ने बताया कि यह पूरे बिहार में सबसे पहला और भागलपुर का स्टाइलिश शोरूम है. यहां पर एक साथ हरेक डिजाइन के टाइल्स दिख जायेंगे. अपने सपनों का घर बनाने में सहयोग प्रदान करेगा. निरंतर उन ग्राहकों को धन्यवाद देंगे, जो जुड़े हैं और दूसरों को भी जोड़ रहे हैं. यहां पर नयी डिजाइन की टाइल्स हमेशा उपलब्ध रहता है. ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार योजना चलायी गयी है. यहां पर आकर उपहार योजना का लाभ उठा सकते हैं.
BREAKING NEWS
खरीदारी करें, इनाम पायें—वज्ञिापन
खरीदारी करें, इनाम पायें—विज्ञापन -प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल की धूम फोटो नंबर : सुरेंद्र जी संवाददाता, भागलपुरप्रभात खबर ने त्योहारों के मौसम में बाजार में ग्राहकों के लिए शॉपिंग फेस्टिवल के रूप में सौगात लाया है, जो 11 नवंबर तक चलेगा. इसमें खरीदारी करने पर कोई भी ग्राहक इनाम पा सकते हैं. ग्राहक प्रोत्साहित होकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement