आपात स्थिति के लिए जेएलएनएमसीएच में तैयारी पूरी

आपात स्थिति के लिए जेएलएनएमसीएच में तैयारी पूरी -ऑन कॉल वाले डॉक्टर को कर दिया गया है अलर्ट – इमरजेंसी वार्ड में अतिरिक्त 10 बेड सुरक्षित रखा गया है- आेपीडी सेवा 23 और 24 अक्तूबर को बंद रहेगीसंवाददाताभागलपुर : दुर्गापूजा और मुहर्रम के दौरान जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज की सारी व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 7:53 PM

आपात स्थिति के लिए जेएलएनएमसीएच में तैयारी पूरी -ऑन कॉल वाले डॉक्टर को कर दिया गया है अलर्ट – इमरजेंसी वार्ड में अतिरिक्त 10 बेड सुरक्षित रखा गया है- आेपीडी सेवा 23 और 24 अक्तूबर को बंद रहेगीसंवाददाताभागलपुर : दुर्गापूजा और मुहर्रम के दौरान जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज की सारी व्यवस्था दुरुस्त रखी जायेगी. वैसे तो ओपीडी सेवा 23 और 24 अक्तूबर को बंद रहेगा, लेकिन दो दिन आपात स्थिति से निबटने के लिए 10 बेड सुरक्षित रखे गये हैं. सभी डॉक्टरों को पूजा के दौरान अलर्ट रहने को कहा गया है. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि खासकर आनकॉल डॉक्टरों को विशेष तौर पर अलर्ट रहने को कहा गया है. विजयादशमी के दिन इमरजेंसी के सभी डॉक्टर तैनात रहेंगे. वहीं अस्पताल के दोनों 102 एंबुलेंस को भी अलर्ट रखा जायेगा. दूसरी ओर, सदर अस्पताल समेत प्रखंड के सभी पीएचसी को भी अलर्ट कर दिया गया है. प्रतिमा विसर्जन के दौरान शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर एंबुलेंस की तैनाती की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version