शांति व सदभाव बनाये रखने की अपील
शांति व सदभाव बनाये रखने की अपीलसंवाददाता, भागलपुरदुर्गा पूजा व मुहर्रम शांति व सदभाव से मनाने रखने की अपील अलतलहा फाउंडेशन के सचिव मो शब्बीर आलम ने की है. उन्होंने कहा कि अखाड़ा जुलूस शांति के साथ निकाले. नशा आदि का सेवन नहीं करे. अखाड़ा में बजने वाले धुन की जगह पर अश्लील गानों का […]
शांति व सदभाव बनाये रखने की अपीलसंवाददाता, भागलपुरदुर्गा पूजा व मुहर्रम शांति व सदभाव से मनाने रखने की अपील अलतलहा फाउंडेशन के सचिव मो शब्बीर आलम ने की है. उन्होंने कहा कि अखाड़ा जुलूस शांति के साथ निकाले. नशा आदि का सेवन नहीं करे. अखाड़ा में बजने वाले धुन की जगह पर अश्लील गानों का प्रयोग नहीं करें. उन्होंने बताया कि मुहर्रम की आठवीं तारीख को फाउंडेशन की ओर से गरीबों के बीच अनाज का वितरण किया जायेगा.