दशहरा व मुहर्रम तक सील रहेगा अंदरूनी शहर

भागलपुर: दशहरा और मुहर्रम तक शहरी क्षेत्र में यातायात नियंत्रण व विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से आठ जगहों पर बैरियर लगे रहेंगे. निर्धारित बैरियर के बाद चार पहिया व दोपहिया वाहन का प्रवेश नहीं होगा. वेरायटी चौक मेला स्टोर के पास बैरियर के बाद किसी प्रकार के वाहन का प्रवेश नहीं होगा. शहीद चौक की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 10:18 PM

भागलपुर: दशहरा और मुहर्रम तक शहरी क्षेत्र में यातायात नियंत्रण व विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से आठ जगहों पर बैरियर लगे रहेंगे. निर्धारित बैरियर के बाद चार पहिया व दोपहिया वाहन का प्रवेश नहीं होगा. वेरायटी चौक मेला स्टोर के पास बैरियर के बाद किसी प्रकार के वाहन का प्रवेश नहीं होगा. शहीद चौक की ओर से खलीफाबाग चौक जाने वाले रास्ते में चार पहिया व दो पहिया वाहनों पर भी रोक लगा रहेगा.

सदर अनुमंडलाधिकारी कुमार अनुज ने बताया कि शहर में दो जगह टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, घंटा घर व डिक्सन मोड़ बस स्टेशन को पार्किंग स्थल बनाया गया है.

गुरुद्वारा मोड़ बैरियर के पूर्व चार पहिया व दो पहिया वाहन का पार्किंग स्थल डिक्सन मोड़ बस स्टैंड रहेगा. उन्होंने बताया कि दीपनगर चौक से खलीफाबाग चौक की ओर जाने वाले वाहन को खरमनचक रोड में सुरक्षित स्थान पर लगेंगे. नयाबाजार से कोतवाली चौक की ओर आने वाले वाहन को बैरियर से पहले सुरक्षित स्थान पर लगायेंगे. नवगछिया व कजरैली तरफ से आने वाले बड़े वाहनों के लिए शहर में प्रवेश पर रोक नवगछिया और कजरैली की ओर से आने वाले बड़े वाहन का शहरी क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगा रहेगा. नयी व्यवस्था बुधवार से 24 अक्तूबर तक रहेगी. विधि व्यवस्था को देखते हुए 22 और 23 अक्तूबर को रात एक बजे से सुबह चार बजे तक तीन घंटे के लिए बड़े वाहन का परिचालन किया जा सकता है.

यहां लगे रहेंगे बैरियरशहीद चौक (खलीफाबाग जाने वाली मुख्य सड़क पर व अजंता सिनेमा हॉल हो जाने वाली मुख्य सड़क पर)कोतवाली चौक (उत्तरी व दक्षिणी भाग)जिला स्कूल मोड़ वेरायटी चौक (मेला स्टोर के पास)गुरुद्वारा मोड़ (डिक्सन मोड़ के आगे)स्टेशन चौक से वेरायटी की तरफ जाने वाली सड़क के मोड़ पर मुंदीचक रोड हनुमान मंदिर के पासमनाली चौकनया बाजार पार्किंग स्थल : टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, घंटा घरडिक्सन मोड़ यहां से आगे नहीं गुजरेंगे चारपहिया और दोपहिया वाहन -वेरायटी चौक मेला स्टेर के पास बैरियर के बाद किसी प्रकार का कोई भी वाहन -नौ जगहों पर लगे बैरियर के बाद चारपहिया और दोपहिया वाहन -शहीद चौक की ओर से खलीफाबाग चौक जाने वाले रास्ते में चारपहिया और दोपहिया वाहन-गुरुद्वारा मोड़ बैरियर के पूर्व चार पहिया व दो पहियावाहन का पार्किंग स्थल डिक्सन मोड़ बस स्टैंड रहेगा.

Next Article

Exit mobile version