मोहद्दीनगर में तार टूटने से वक्रिमशिला फीडर की बिजली रही बंद
मोहद्दीनगर में तार टूटने से विक्रमशिला फीडर की बिजली रही बंद संवाददाता, भागलपुर मोहद्दीनगर में मंगलवार सुबह करीब सात बजे हाइवोल्टेज तार टूट कर गिरने से विक्रमशिला फीडर करीब एक घंटे के लिए बंद रहा. सूचना मिलने पर तुरंत लाइन मैन की टीम पहुंची और तार जोड़ कर बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गयी. दूसरी […]
मोहद्दीनगर में तार टूटने से विक्रमशिला फीडर की बिजली रही बंद संवाददाता, भागलपुर मोहद्दीनगर में मंगलवार सुबह करीब सात बजे हाइवोल्टेज तार टूट कर गिरने से विक्रमशिला फीडर करीब एक घंटे के लिए बंद रहा. सूचना मिलने पर तुरंत लाइन मैन की टीम पहुंची और तार जोड़ कर बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गयी. दूसरी ओर शाम में ट्रिप करने से विक्रमशिला फीडर की बिजली थोड़ी देर के लिए बंद रही.