शांतिपूर्वक शारदीय नवरात्र संपन्न-मुख्य खबर

शांतिपूर्वक शारदीय नवरात्र संपन्न-मुख्य खबर -नवमी को हुआ कन्या पूजन व दशमी को कलश विसर्जन-श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से किया जैयंती धारण फोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की पूजा विधि-विधान से हुई. नवमी को कन्या पूजन हुआ एवं दशमी को कलश विसर्जन हुआ. कलश विसर्जन के बाद श्रद्धालुओं ने जैयंती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:44 PM

शांतिपूर्वक शारदीय नवरात्र संपन्न-मुख्य खबर -नवमी को हुआ कन्या पूजन व दशमी को कलश विसर्जन-श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से किया जैयंती धारण फोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की पूजा विधि-विधान से हुई. नवमी को कन्या पूजन हुआ एवं दशमी को कलश विसर्जन हुआ. कलश विसर्जन के बाद श्रद्धालुओं ने जैयंती धारण कर परिवार व समाज कल्याण की मंगल कामना की. कई स्थानों पर बांग्ला विधि-विधान से पूजा हुई तो कई स्थानों पर वैदिक विधि-विधान से मां की पूजा हुई. छिटपुट घटनाओं को छोड़ सभी स्थानों पर शांति पूर्वक लोगों ने दशहरा मेला का लुत्फ उठाया. कई स्थानों पर गुरूवार को विजया दशमी के मध्य रात्रि में ही मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हुआ और कई स्थानों पर बंगला विधि के अनुसार एक दिन बाद दशमी हुआ, जहां पर दशमी पर शुक्रवार को शोभायात्रा के साथ माता प्रतिमा का विसर्जन भावुक मन से किया गया तो शहर की अधिकतर प्रतिमा दुर्गा पूजा महासमिति के तहत एकादशी पर शुक्रवार को ही प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी और देर रात मायागंज मुसहरी घाट में प्रतिमाओं का विसर्जन बारी-बारी से कर दिया गया. कहीं डांडिया नृत्य कर माता की प्रतिमा को विसर्जन के लिए विदा किया तो कही विसर्जन के दौरान ढोल-ढाक के साथ मां दुर्गा की जयकारा से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. जगह-जगह प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में माता के स्वागत के लिए लोग नम आंखों के साथ खड़े दिखे. अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग नदी व तालाब में प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. विजया दशमी की रात्रि नाथनगर सीटीएस में पाप व भ्रष्टाचार के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया गया. वहीं अष्टमी को कालीबाड़ी और दुर्गाबाड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. सभी स्थानों पर बच्चों-बूढ़े एक समान दिखे और सभी पूजा हो या मेला मिल कर दशहरा मेला का लुत्फ उठाया.

Next Article

Exit mobile version