मुंदीचक में मारपीट, घर में घुस कर पीटा
मुंदीचक में मारपीट, घर में घुस कर पीटा दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, बाद में हुआ समझौता पुलिस के सामने भी भिड़े लोगवरीय संवाददाता, भागलपुर मुंदीचक में गुरुवार की रात दो पक्षों के बीच जमकर मापीट हुई. मौके पर पहुंची तिलकामांझी पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों ने एक दूसरे से भिड़ने की कोशिश […]
मुंदीचक में मारपीट, घर में घुस कर पीटा दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, बाद में हुआ समझौता पुलिस के सामने भी भिड़े लोगवरीय संवाददाता, भागलपुर मुंदीचक में गुरुवार की रात दो पक्षों के बीच जमकर मापीट हुई. मौके पर पहुंची तिलकामांझी पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों ने एक दूसरे से भिड़ने की कोशिश की और गाली गलौज किया. बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और पुलिस को लिखित शिकायत नहीं की गयी.क्या था मामलागुरुवार की रात मुंदीचक पूजा पंडाल के पास शेखर नाम के व्यक्ति ने कन्हाई नामक व्यक्ति को एक थप्पड़ लगा दिया. कन्हाई का कहना है कि बिना किसी कारण के उसे शेखर ने पीटा. उसके बाद कन्हाई भी कई लाेगों को साथ लेकर शेखर के घर पहुंचा और मारपीट करने के साथ ही घर का सामान तोड़ दिया. दोनों पक्षों में बढ़ते तनाव की सूचना मिलते ही तिलकामांझी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ने की कोशिश करने लगे. पुलिस की सख्ती के बाद शांति कायम हो सकी. बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया.