13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने किया रावण का पुतला दहन

डीएम ने किया रावण का पुतला दहनफोटो- मनोज गुप्ता – मेले में नाथनगर दक्षिणी क्षेत्र, दियारा व शहरी क्षेत्र से लाखों की जुटी थी भीड़ – देर रात तक मेला मैदान में लोगों ने उठाया मेले का अानंद प्रतिनिधि,नाथनगर सीटीएस कर्णगढ़ मेला मैदान में दशमी को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने रावण पुतला का दहन किया. […]

डीएम ने किया रावण का पुतला दहनफोटो- मनोज गुप्ता – मेले में नाथनगर दक्षिणी क्षेत्र, दियारा व शहरी क्षेत्र से लाखों की जुटी थी भीड़ – देर रात तक मेला मैदान में लोगों ने उठाया मेले का अानंद प्रतिनिधि,नाथनगर सीटीएस कर्णगढ़ मेला मैदान में दशमी को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने रावण पुतला का दहन किया. मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतला को एसएसपी विवेक कुमार व सदर एसडीओ कुमार अनुज ने दहन किया. पुतला दहन के दौरान शानदार आतिशबाजी की गयी और आसमान में सनपटेरा उड़ाया गया. इस बार भी लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ मेला देखने पहुंची थी. रामलीला मैदान में ढोल ताशे की थाप पर राम व रावण का युद्ध और हनुमान व राक्षसी सेना के बीच लड़ाई लोगों में आकर्षण का केंद्र था. मेले में लोग चाट पकौड़े, शाही कचौड़ी, मूंगफली, गन्ना का जूस, घुघनी मूढ़ी का लुत्फ उठा रहे थे, वहीं बच्चे नौका झूला व कठघोड़वा झूले पर मस्ती कर रहे थे. मेले में प्रशासन की ओर से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था थी. मेले को सफल बनाने में सीटीएस प्रशासन, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता, सार्वजनिक पूजा समिति व शांति समिति के सदस्यों का योगदान रहा. सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव, देवाशीष बनर्जी, नेजाहत अंसारी, भवेश यादव आदि ने बताया कि सदर एसडीओ ने रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था व नगर निगम ने पानी टैंकर की व्यवस्था की थी. मौके पर डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, शांति समिति के जियाउर रहमान, रवींद्र भगत, संजय झा, अमरनाथ भगत, अनिल भगत, जयशंकर भगत, जुम्मन अंसारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें