भागलपुर के चार खिलाड़ी बिहार टीम में चयनित
भागलपुर के चार खिलाड़ी बिहार टीम में चयनितसंवाददाता, भागलपुरमध्य प्रदेश में 25 से 27 अक्तूबर तक होनेवाली सातवीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने शुक्रवार को बिहार टीम रवाना हो गयी. बिहार टीम में जिले के चार बॉक्सिंग खिलाड़ियों चयन किया गया है. इसमें गौरव कुमार, ललित जायसवाल, अंजुम शाजिया व अनुप्रिया भारती है. […]
भागलपुर के चार खिलाड़ी बिहार टीम में चयनितसंवाददाता, भागलपुरमध्य प्रदेश में 25 से 27 अक्तूबर तक होनेवाली सातवीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने शुक्रवार को बिहार टीम रवाना हो गयी. बिहार टीम में जिले के चार बॉक्सिंग खिलाड़ियों चयन किया गया है. इसमें गौरव कुमार, ललित जायसवाल, अंजुम शाजिया व अनुप्रिया भारती है. कोच कुमार गौरव जायसवाल व टीम मैनेजर अमित कुमार भारती है. यह जानकारी कराटे संघ के महासचिव बज्रेश कुमार ने दी.