पीडीएस सस्टिम : पर्व पर भी लाभुकों को नहीं मिला राशन

पीडीएस सिस्टम : पर्व पर भी लाभुकों को नहीं मिला राशन -भागलपुर सदर क्षेत्र में डोर स्टेप डिलिवरी का हाल बेहाल – राशन नहीं पहुंचने की सूचना से लाभुकों में घोर निराशा वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर सदर क्षेत्र में सरकारी राशन पर गुजर-बसर करनेवाले बीपीएल परिवार पूरे दशहरे राशन के बेचारे बने रहे. सदर क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 7:31 PM

पीडीएस सिस्टम : पर्व पर भी लाभुकों को नहीं मिला राशन -भागलपुर सदर क्षेत्र में डोर स्टेप डिलिवरी का हाल बेहाल – राशन नहीं पहुंचने की सूचना से लाभुकों में घोर निराशा वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर सदर क्षेत्र में सरकारी राशन पर गुजर-बसर करनेवाले बीपीएल परिवार पूरे दशहरे राशन के बेचारे बने रहे. सदर क्षेत्र में डोर-स्टेप डिलिवरी की पुख्ता व्यवस्था नहीं हो सकी है. लाभुक राशन लेने संबंधित डीलर के पास पहुंचते हैं, लेकिन वहां राशन नहीं पहुंचने की सूचना पर निराश होकर घर लौट गये. सूत्रों के अनुसार गोराडीह व सबौर के कई जगहों पर सितंबर माह की आपूर्ति नहीं हो सकी है, जबकि इन क्षेत्रों का राशन राज्य खाद्य निगम के गोदाम से उठाया जा चुका है. 5500 एमटी राशन का होना है वितरण पीडीएस सिस्टम के तहत भागलपुर सदर में 5500 एमटी राशन का वितरण होना है. डोर स्टेप डिलिवरी के शुरू होने के बावजूद सभी डीलर तक राशन नहीं पहुंच पाया. फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के मुताबिक सदर क्षेत्र के कुछ डीलर के पास राशन नहीं पहुंचने से सितंबर माह का भी राशन वितरण पूरी तरह नहीं हो पाया है. अक्तूबर माह का भी राशन सही समय पर नहीं देने से लाभुक राशन से वंचित रह गये. डोर स्टेप डिलिवरी संवेदक पर वजन कम देने का आरोप फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के महासचिव चंदन कुमार ने आरोप लगाया कि डोर स्टेप डिलिवरी संवेदक भी राशन कम दे रहे हैं, इससे डीलरों में नाराजगी है. डीलर जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि डिलिवरी सिस्टम में सुधार करना होगा. ऐसा नहीं हुआ, तो कई दुकानों से सही समय पर राशन नहीं बांटा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि अक्तूबर माह का राशन देरी से मिलने पर उसका वितरण अभी किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version