पचास लाख की जल मीनार भी नहीं बुझा पा रही वार्ड 19 की जनता की प्यास
पचास लाख की जल मीनार भी नहीं बुझा पा रही वार्ड 19 की जनता की प्यास- जल पर्षद ने 50 लाख की लागत से गोशाला परिसर में बनवाया था जल मीनार, नहीं हो रही पानी की आपूर्ति- जल पर्षद ने अबतक इसे नगर निगम को नहीं किया है हैंड ओवर – फोटो सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरएक ओर […]
पचास लाख की जल मीनार भी नहीं बुझा पा रही वार्ड 19 की जनता की प्यास- जल पर्षद ने 50 लाख की लागत से गोशाला परिसर में बनवाया था जल मीनार, नहीं हो रही पानी की आपूर्ति- जल पर्षद ने अबतक इसे नगर निगम को नहीं किया है हैंड ओवर – फोटो सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरएक ओर शहर में पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने के लिए 525 करोड़ की योजना को धरातल पर उतारने का प्रयास जारी है, वहीं शहर में जल पर्षद द्वारा बिछाये गये आधे-अधूरे पाइप लाइन और जल मीनार बेकार पड़े हैं. निगम के वार्ड 19 के लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस वार्ड स्थित गोशाला परिसर में जल पर्षद द्वारा लगभग 50 लाख की लागत से बनायी गयी जलमीनार से लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है़ जल पर्षद ने इसका निर्माण 2007 में शुरू कराया था और 2013 में यह बनकर तैयार हुआ. जब इसे चालू किया गया, तो कई पाइप फट गये. यह जल मीनार लगभग दो साल से बंद है. जल पर्षद द्वारा इसे नगर निगम को हैंड ओवर भी नहीं किया गया. वार्ड की आबादी लगभग लगभग 15 हजार है. इस जल मीनार के बनने पर लोगों को लगा था कि अब वार्ड के लोगों को पानी संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन एक लाख गैलन क्षमता वाली जल मीनार भी लोगों की प्यास नहीं बुझा सकी है़ क्या कहते हैं जलकल अधीक्षकजलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने कहा कि इस जल मीनार का निर्माण का जल पर्षद द्वारा कराया गया था, लेकिन यह चालू होने के बाद ही यह बंद पड़ी है. जल पर्षद द्वारा इसे अभी तक हैंड ओवर तक नहीं किया गया है.