शाम होते ही डीजे की धुन में गूंजा डीएन सिंह रोड

शाम होते ही डीजे की धुन में गूंजा डीएन सिंह रोड बूढ़ानाथ चौक से आदमपुर चौक लाइव – रात भर निकलती रही मां दुर्गा की झांकी वरीय संवाददाता, भागलपुरशुक्रवार की शाम आठ बजे, बूढ़ानाथ चौक पर आम दिनों से अलग माहौल नजर आया. चौक के पास एक के पीछे एक मां दुर्गा की प्रतिमा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 10:10 PM

शाम होते ही डीजे की धुन में गूंजा डीएन सिंह रोड बूढ़ानाथ चौक से आदमपुर चौक लाइव – रात भर निकलती रही मां दुर्गा की झांकी वरीय संवाददाता, भागलपुरशुक्रवार की शाम आठ बजे, बूढ़ानाथ चौक पर आम दिनों से अलग माहौल नजर आया. चौक के पास एक के पीछे एक मां दुर्गा की प्रतिमा की लगी कतार, उन प्रतिमाओं के पीछे डीजे और उन डीजे की थाप पर झूमते युवकों का झुंड. बूढ़ानाथ चौक से लेकर आदमपुर चौक तक पूरा डीएन सिंह रोड शाम ढलते ही डीजे की धुन में गूंज रहा था. परबत्ती की प्रतिमा के बाद साहेबगंज की प्रतिमा और उसके बाद मुंदीचक वगैरह, वगैरह. प्रतिमाओं के गुजरने के दौरान एक बार तो सड़क के किनारे मां दुर्गा का दर्शन खड़े लोग भी डिस्को टाइप गाने पर थिरकने लगे थे. डीएन सिंह रोड पूरी तरह राहगीरों के गिरफ्त में आ गया था और मुख्य रूप से पूजा कमेटी से संबंधित मोटरसाइकिल को तैनात सीआरपीएफ कर्मी गुजरने दे रहे थे. आम मोटरसाइकिल सवार को अर्धसैनिक बल अन्य रूट से अपने गंतव्य की ओर जाने की सलाह देते नजर आये. देर रात तक मां के दर्शन के लिए खड़े रहे श्रद्धालु विसर्जन यात्रा को देखने के लिए देर रात तक माता के श्रद्धालु सड़क पर खड़े रहे. विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहा. चौक पर चाट-पकौड़ी, चाइनीज फूड की दुकानों पर स्वाद लेनेवाले लोग डटे थे. भैया, हमरो यही दशहरा छैके आदमपुर चौक में पूजा पंडाल के पीछे लगनेवाली सब्जी रेहड़ी बाजार शुक्रवार को सामान्य दिनों की तरह लगा हुआ था. शोर-शराबे और मेलानुमा माहौल के बीच मोमबत्ती की लौ में मुंदीचक की रहनेवाले नवीन परवल बेच रहा था. जब मैंने उनसे पूछा कि आज के दिन भी रात तक सब्जी बेच रहे हैं, मेला नहीं घूमना है क्या? इस पर उसने कहा कि भैया, हमरो यही दशहरा छैके. सब्जी से कुछ कमेबै, तबै ते घरो चलतै.

Next Article

Exit mobile version