धूमधाम से निकली जुबक संघ की शोभायात्रा

धूमधाम से निकली जुबक संघ की शोभायात्रा-दो सेट डीजे, एक बैंड पार्टी, एक ढाक पार्टी, पांच बड़ी गाड़ियों के साथ थी मारवाड़ी पाठशाला की प्रतिमासंवाददाता, भागलपुरजुबक संघ की ओर मारवाड़ी पाठशाला परिसर में स्थापित प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा शुक्रवार को रात्रि 8.30 बजे निकाली गयी. शोभायात्रा में दो सेट डीजे, एक बैंड पार्टी, एक ढाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 10:59 PM

धूमधाम से निकली जुबक संघ की शोभायात्रा-दो सेट डीजे, एक बैंड पार्टी, एक ढाक पार्टी, पांच बड़ी गाड़ियों के साथ थी मारवाड़ी पाठशाला की प्रतिमासंवाददाता, भागलपुरजुबक संघ की ओर मारवाड़ी पाठशाला परिसर में स्थापित प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा शुक्रवार को रात्रि 8.30 बजे निकाली गयी. शोभायात्रा में दो सेट डीजे, एक बैंड पार्टी, एक ढाक पार्टी व पांच बड़ी गाड़ियां शामिल थी. डीजे की धुन पर श्रद्धालु थिरक रहे थे. प्रतिमा के साथ चलने वाले श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जा रहा था. मानिक सरकार चौक पर जम कर आतिशबाजी की गयी. जगह-जगह पर प्रतिमा शोभायात्रा का स्वागत किया गया. पटल बाबू रोड होते हुए, उल्टा पुल, स्टेशन चौक, वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक, दीप नगर, मानिक सरकार चौक, आदमपुर, छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर होते हुए मुसहरी काली विसर्जन घाट पहुंची, जहां प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. आयोजन में अध्यक्ष डॉ आरएन झा, सचिव बबन साहा, सुदीप्त दास, आलोक कुमार मित्रा, संजय मिश्रा, प्रदीप चौधरी, सुतानु साधु, अनिक डे, अर्जित दास, दुर्गा घोष, स्वपन साहा, तापस घोष, बंकट पचेरीवाला, तपन साहा, तनय घोष, प्रसेनजीत डे, पार्थो डे, पूनम सिंह, अभिजीत मुखर्जी, अभिरूप मुखर्जी,विभू घाेष, तापस घोष आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version