बैंक बंद, एटीएम भी रहा खाली
बैंक बंद, एटीएम भी रहा खालीसंवाददाता, भागलपुरपूजा के दौरान बैंक बंद रहा, तो अधिकतर एटीएम खाली रहे. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बैंक बंद होने से पहले एटीएम में कैश भरा गया, मगर भरे गये कैश बमुश्किल दो दिन भी एटीएम में नहीं टिक सके. शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद […]
बैंक बंद, एटीएम भी रहा खालीसंवाददाता, भागलपुरपूजा के दौरान बैंक बंद रहा, तो अधिकतर एटीएम खाली रहे. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बैंक बंद होने से पहले एटीएम में कैश भरा गया, मगर भरे गये कैश बमुश्किल दो दिन भी एटीएम में नहीं टिक सके. शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद रहेगा. सोमवार से बैंकिंग कामकाज सुचारू रूप से संभव हो सकेगा.