पिता ने थप्पड़ मारा, बेटी ने खुद को आग लगा ली,मौत
भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रहमतपुर की रहने वाली नौवीं की छात्रा रानी खातून ने पिता के डांटने पर बुधवार को खुद को आग लगा लिया. उसे इलाज के लिए मायागंज लाया गया. मायागंज से उसे पटना रेफर किया गया. पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वह 87 […]
भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रहमतपुर की रहने वाली नौवीं की छात्रा रानी खातून ने पिता के डांटने पर बुधवार को खुद को आग लगा लिया. उसे इलाज के लिए मायागंज लाया गया. मायागंज से उसे पटना रेफर किया गया. पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वह 87 प्रतिशत जली थी.
बाजार गयी थी, घर आने पर पिता ने दो थप्पड़ लगाया. पुलिस को मिली सूचना के अनुसार रहमतपुर के मो मुस्ताक उर्फ मुन्ना घर आया, तो उसने बेटी रानी खातून को घर पर नहीं देखा. बेटी को खोज कर बुलवाया और उसके घर आने पर उसे दो थप्पड़ लगाया. उसके बाद रानी अपने घर की ऊपरी मंजिल पर गयी और केरोसिन छिड़क कर खुद को आग लगा ली.
पिता के आवेदन पर ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर पुलिस को दिया. रानी खातून के खुद को आग लगाने और उसकी मौत की लिखित सूचना उसके पिता मो मुस्ताक ने पुलिस को दी. लिखित आवेदन पर 50 से ज्यादा ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किये हैं. आवेदन में कहा गया है कि रानी खातून की मौत में किसी की कोई गलती नहीं है और इसके लिए कोई जिम्मेवार नहीं है. थाने में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है.