अगस्त से नवंबर तक करें परवल की खेती

अगस्त से नवंबर तक करें परवल की खेती डॉ रणधीर कुमार, वरीय वैज्ञानिक , उद्यान (सब्जी विभाग), बीएयू , सबौर प्रश्न: परवल की खेती कब से कब तक की जा सकती है.उत्तर: परवल की खेती अगस्त अंतिम सप्ताह से पूरे नवंबर माह तक की जा सकती है. प्रश्न: परवल के कौन-कौन से उन्नत प्रभेद हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:49 PM

अगस्त से नवंबर तक करें परवल की खेती डॉ रणधीर कुमार, वरीय वैज्ञानिक , उद्यान (सब्जी विभाग), बीएयू , सबौर प्रश्न: परवल की खेती कब से कब तक की जा सकती है.उत्तर: परवल की खेती अगस्त अंतिम सप्ताह से पूरे नवंबर माह तक की जा सकती है. प्रश्न: परवल के कौन-कौन से उन्नत प्रभेद हैं. उत्तर: परवल के उन्नत प्रभेद में राजेंद्र परवल, एफपी-1, एफपी-3, स्वर्ण रेखा, मृदॅंगिया, सोनपूरी, नरेंद्र परवल-260 आदि हैं. प्रश्न: इसकी खेती के लिए बीज दर और लगाने की दूरी क्‍या है. उत्तर: परवल फसल के लिए बीज दर पांच हजार गुच्छियॉं प्रति हेक्‍टेयर और लगाने की दूरी दो गुणा एक मीटर निर्धारित है. इसके गड‍्ढे का आकार 30 गुणा30 गुणा 30 सेमी होना चाहिए. प्रश्न: परवल की खेती के लिए खाद व उर्वरक का प्रबंधन कैसे करेंगे. उत्तर: परवल फसल में प्रति गड‍्ढा नीम या अंडी की खल्ली 250 ग्राम, एसएसपी 100 ग्राम, म्यूरेट ऑफ पोटाश 25 ग्राम, थिमेंट 10-15 ग्राम देना चाहिए. फरवरी माह में 20 ग्राम यूरिया प्रति थल्ला प्रयोग करना चाहिए. मार्च माह में पुन: 20 ग्राम यूरिया, 35 ग्राम कैल्‍सियम अमोनियम नाइट्रेट प्रति थल्ला प्रयोग करना चाहिए. प्रश्न : परवल की अच्छी खेती के लिए किस खास बात का ध्यान रखना चाहिए. उत्तर: परवल की खेती करते समय खास कर इस बात पर ध्यान देना आवश्यक है कि पौधा लगाते समय 10 प्रतिशत नर पौधे अवश्यक लगाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version