22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

या हुसैन, या हुसैन की सदा से शहर हुआ गुंजायमान

या हुसैन, या हुसैन की सदा से शहर हुआ गुंजायमान फोटो आशुतोष :- मुहर्रम पर निकला ताजिया जुलूससंवाददाता, भागलपुरमुहर्रम की दसवीं तारीख शनिवार को कोतवाली चौक, मौलानाचक, तातारपुर, इमामपुर पंचायत, बरारी, भीखनपुर, मोजाहिदपुर, नया बाजार, लोदीपुर आदि जगहों से पहलाम के लिए ताजिया जुलूस निकाला गया. कतारबद्ध होकर ताजिया जुलूस शाहजंगी करबला मैदान पहुंचा. शाहजंगी […]

या हुसैन, या हुसैन की सदा से शहर हुआ गुंजायमान फोटो आशुतोष :- मुहर्रम पर निकला ताजिया जुलूससंवाददाता, भागलपुरमुहर्रम की दसवीं तारीख शनिवार को कोतवाली चौक, मौलानाचक, तातारपुर, इमामपुर पंचायत, बरारी, भीखनपुर, मोजाहिदपुर, नया बाजार, लोदीपुर आदि जगहों से पहलाम के लिए ताजिया जुलूस निकाला गया. कतारबद्ध होकर ताजिया जुलूस शाहजंगी करबला मैदान पहुंचा. शाहजंगी तालाब में पहलाम किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में पैकर ने ताजिया को कंधा दिया. या हुसैन, या हुसैन की सदा से शहर गूंज उठा था. ताजिया देखने के लिए भागलपुर के अलावा आसपास के लोगों का भीड़ तातारपुर चौक से लेकर मोहद्दीपुर पंखा टोली तक लगी थी. ताजिया जुलूस को लेकर स्टेशन चौक से लेकर रेलवे समपार मुसलिम हाइ स्कूल तक चप्पे -चप्पे पर अद्धसैनिक बल तैनाती की गयी थी. शाम करीब 4.45 बजे ताजिया का पहलाम हुआ. मेला में पानी की व्यवस्था भागलपुर : मेला देखने आये लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था स्टेट बैंक तातारपुर शाखा की ओर से किया गया था. इस मौके पर ब्रांच मैनेजर ओपी तिवारी, इकबाल खान, मो एजाज, मो रियाज, जयंत राज आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें