अनंत सिंह को रिमांड पर ले सकती है पुलिस
अनंत सिंह को रिमांड पर ले सकती है पुलिसपटना. बाढ़ एसडीपीओ मनोज कुमार तिवारी को धमकी देने के मामले में विधायक अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर पटना पुलिस पूछताछ कर सकती है. इस मामले की प्राथमिकी शुक्रवार को बाढ़ थाने में दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपना अनुसंधान शुरू कर दिया है और […]
अनंत सिंह को रिमांड पर ले सकती है पुलिसपटना. बाढ़ एसडीपीओ मनोज कुमार तिवारी को धमकी देने के मामले में विधायक अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर पटना पुलिस पूछताछ कर सकती है. इस मामले की प्राथमिकी शुक्रवार को बाढ़ थाने में दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपना अनुसंधान शुरू कर दिया है और साक्ष्य जुटाने में लगी है. हालांकि भागलपुर जेल में हुई छापेमारी के बाद भी वह मोबाइल व सिम बरामद नहीं किया जा सका है. एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि अनुसंधान चल रहा है और जो भी प्रक्रिया है, उसे पूरी की जायेगी. डीएम ने भेजी जेल आइजी को रिपोर्ट : बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलने पर भागलपुर जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस के साथ ही जेल प्रशासन भी छापेमारी की थी, लेकिन मोबाइल नहीं मिला. इस संबंध में शनिवार को डीएम ने जेल आइजी को रिपोर्ट भी भेजी है, जिसमें मोबाइल बरामदगी न होने की जानकारी दी गयी है. जेल आइजी पीएस मीणा ने रिपोर्ट मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है और दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.