इंटर लेवल मुसलिम स्कूल के प्रधानाचार्य नहीं रहे

इंटर लेवल मुसलिम स्कूल के प्रधानाचार्य नहीं रहे संवाददाता, भागलपुरइंटर लेवल मुसलिम हाइ स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ जहीरूलहक का उपचार के दौरान सिलीगुड़ी में इंतकाल हो गया. वे पिछले काफी दिनों से दिल की बीमारी से ग्रस्त थे. कुछ दिन पहले उपचार के लिए सिलीगुड़ी गये हुए थे. वे 61 वर्ष के थे. प्रधानाचार्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 7:12 PM

इंटर लेवल मुसलिम स्कूल के प्रधानाचार्य नहीं रहे संवाददाता, भागलपुरइंटर लेवल मुसलिम हाइ स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ जहीरूलहक का उपचार के दौरान सिलीगुड़ी में इंतकाल हो गया. वे पिछले काफी दिनों से दिल की बीमारी से ग्रस्त थे. कुछ दिन पहले उपचार के लिए सिलीगुड़ी गये हुए थे. वे 61 वर्ष के थे. प्रधानाचार्य के निधन से मुसलिम एजुकेशन कमेटी के सारे सदस्यों ने शोक प्रकट किया है. एमइसी के अध्यक्ष डॉ फारूक अली ने बताया कि डॉ जहीरूलहक शांत विचार के व्यक्ति थे. स्कूल के विकास में उनका अहम योगदान रहा है. बरदी खान ने कहा कि डॉ जहीरूलहक के निधन से एमइसी को बड़ी क्षति पहुंची है. ऐसे लोग शायद ही मिल पायेंगे. डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने कहा कि डॉ जहीरूलहक एक अच्छे शिक्षक के साथ -साथ नेक इनसान थे. डॉ तबरेज अहमद ने कहा कि विज्ञान विषय में डॉ जहीरूलहक की अच्छी पकड़ थी. उनके नहीं रहने से शिक्षकों में शोक है.

Next Article

Exit mobile version