सवा घंटे तक भगवान भरोसे मेडिसिन व चेस्ट वार्ड के मरीज

भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल के इंडोर विभाग के मेडिसिन व चेस्ट वार्ड में भरती मरीज को देखने के लिए रविवार को करीब एक से 2.15 बजे तक न तो नर्स थी और न ही कोई डॉक्टर. 200 से ज्यादा मरीज दोनों वार्ड में भरती होकर इलाज करवा रहे थे. इंडोर विभाग के मेडिसिन और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 7:59 PM

भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल के इंडोर विभाग के मेडिसिन व चेस्ट वार्ड में भरती मरीज को देखने के लिए रविवार को करीब एक से 2.15 बजे तक न तो नर्स थी और न ही कोई डॉक्टर. 200 से ज्यादा मरीज दोनों वार्ड में भरती होकर इलाज करवा रहे थे.

इंडोर विभाग के मेडिसिन और चेस्ट वार्ड में करीब एक से 2.15 बजे तक डॉक्टर तो दूर नर्सिंग रूम में भी ताला जड़ा था. मेडिसिन वार्ड में भरती मरीज दिनेश प्रसाद के परिजन से पूछा कि सुबह डॉक्टर देखने आये हैं कि नहीं, तो जवाब में परिजन ने बताया कि वार्ड में सुबह एक डॉक्टर आये थे, लेकिन दो-चार मरीज को देखकर ही चले गये.

हमलोगों को रविवार को डॉक्टर देखा ही नहीं. बेड संख्या 68 पर इलाज करा रही शकीला के परिवार ने भी कहा कि सुई देनी थी, लेकिन कोई नर्स है ही नहीं. दोपहर एक बजे के बाद करीब सवा घंटे तक नर्स रूम में ताला लगाकर गायब थी. वैसे दो बजे सभी नर्स की शिफ्ट बदलती है, लेकिन एक बजे के बाद ही नर्स रूम में ताला लगाकर चली गयी. सवा दो बजे बिना नर्स और डॉक्टर के ही दोनों वार्ड के 200 से ज्यादा मरीज भगवान के सहारे थे.

शिफ्ट परिवर्तन के समय अक्सर मरीजों को होती है परेशानी अस्पताल में डॉक्टर व नर्स के शिफ्ट परिवर्तन के समय अक्सर एक घंटे मरीजों को काफी परेशानी होती है. दिन में एक बार सुबह आठ बजे और फिर दोपहर बाद दो बजे नर्स की शिफ्ट चेंज होती है. दोनों समय देखा जाता है कि आठ बजे के पहले सुबह सात बजे ही डॉक्टर व नर्स वार्ड छोड़कर चले जाते हैं. उसी प्रकार दोपहर बाद दो बजे शिफ्ट चेंज के दौरान भी एक बजे ही नर्स वार्ड से जाने लगती हैं. ऐसी घटनाएं इंडोर वार्ड में तो होती ही हैं, इमरजेंसी वार्ड में भी कई बार देखने को मिलता है. इमरजेंसी वार्ड में तो कई बार शिफ्ट चेंज के दौरान इलाज में लापरवाही के कारण मरीज की मौत तक हुई है.

Next Article

Exit mobile version