20 पेंशनरों का नि:शुल्क हेल्थ चेकअप
भागलपुर: बिहार पेंशनर समाज की मिरजानहाट इकाई की ओर से हुसैनाबाद में रविवार को 20 पेंशनरों का हेल्थ चेकअप किया गया. डॉ योगेश प्रसाद साह ने सभी मरीजों का बीपी व सामान्य स्वास्थ्य जांच की और रोग के बचने के लिए आवश्यक सुझाव दिये. मौके पर मंदारेश्वर झा, यतींद्र नाथ मल्ल, डॉ विश्वनाथ मांझी, ठाकुर […]
भागलपुर: बिहार पेंशनर समाज की मिरजानहाट इकाई की ओर से हुसैनाबाद में रविवार को 20 पेंशनरों का हेल्थ चेकअप किया गया. डॉ योगेश प्रसाद साह ने सभी मरीजों का बीपी व सामान्य स्वास्थ्य जांच की और रोग के बचने के लिए आवश्यक सुझाव दिये.
मौके पर मंदारेश्वर झा, यतींद्र नाथ मल्ल, डॉ विश्वनाथ मांझी, ठाकुर प्रसाद साहु, तारणी प्रसाद साह, मो अली इमाम, नित्या नंद मिश्र, छोटे लाल शर्मा आदि मौजूद थे.