नया टोला सराय में घर का ताला तोड़ लाखों की चोरीरेखा सिंह ने चोरी की रिपोर्ट तातारपुर थाना में दर्ज करायीचोरों ने आभूषण और कंप्यूटर उड़ाया दुर्गा पूजा में घर बांका स्थित अपने गांव गये थे परिवार वाले रेखा के पति बिहार पुलिस में हैंफोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुरनया टोला सराय की रहनेवाली रेखा सिंह के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों का सामान उड़ा लिया. चोर छत पर लगे ग्रिल को तोड़ कर नीचे आये और कमरों के दरवाजे में लगे ताले को तोड़ कर सामान चोरी कर ली. रेखा सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा में सप्तमी को परिवार के सभी लोग घर गये थे. रविवार को जब वे लौटे तो देखा कि घर के कमरों के साथ ही कमरे के अंदर बक्से का ताला भी टूटा हुआ था. रेखा का पति अनुज सिंह बिहार पुलिस में सिपाही और वह औरंगाबाद में जज के बॉडीगार्ड हैं. फिलहाल वह चुनाव ड्यूटी में हैं. चोरी की रिपोर्ट तातारपुर थाना में दर्ज करा दी गयी है. आभूषण के साथ ही कंप्यूटर भी ले गये रेखा सिंह ने बताया कि बक्से का ताला तोड़ कर दो सोने का चेन, सोने की चार अंगूठी, दो जोड़ी पायल, सोने का लॉकेट, कान की सोने की बाली तीन जोड़ा और कमरे में टेबल पर रखा एक नया कंप्यूटर चोर ले गये. चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग तीन लाख बतायी गयी है.
नया टोला सराय में घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी
नया टोला सराय में घर का ताला तोड़ लाखों की चोरीरेखा सिंह ने चोरी की रिपोर्ट तातारपुर थाना में दर्ज करायीचोरों ने आभूषण और कंप्यूटर उड़ाया दुर्गा पूजा में घर बांका स्थित अपने गांव गये थे परिवार वाले रेखा के पति बिहार पुलिस में हैंफोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुरनया टोला सराय की रहनेवाली रेखा सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement